Site icon NEWZ GHAR

Zika Virus : लक्षण , बीमारी बचाव और निदान

Zika Virus

Zika Virus

Zika Virus महाराष्ट्र में फिर से प्रेगनेंट महिलाओं में पाए जाने के कारण चर्चा में आ गया हैं । इसके बाद पुणे में स्वास्थ विभाग सतर्क हो गया हैं और इस संक्रमण के रोकथाम में जुट गया हैं । Zika Virus काफी बुरा होता है । Zika Virus संक्रमित मच्छर के काटने से इंसानों में फैलता हैं ।  इससे कई बीमारी हो सकती हैं ,  जैसे – डेंगू , येलो फीवर , चिकनगुनिया आदि।

इसकी शुरुआती लक्षण होते हैं बुखार , शरीर में लाल चिकत्ते पड़ जाना , कंजेक्टिवाइटिस , मांसपेशियों में दर्द ,जोड़ों में दर्द और सर दर्द |

। ये तो हो गए इसके शुरुआती लक्षण। लेकिन इसके गंभीर परिणाम भी हो सकते हैं जो अत्यंत खतरनाक हैं ।

Zika Virus क्या हैं ?

Zika एक खास तरह का मच्छर होता है जिसे Aedes Aegypti कहा जाता हैं । इसे फ्लेवीवायरस भी कहते हैं । यह मनुष्य के शरीर में प्रवेश कर कोशिकाओं के माध्यम से अपना विस्तार करता हैं ।

Zika Virus एक संक्रमण बीमारी हैं । Zika Virus की बीमारी सबसे पहले 1947 में युगांडा में Rhesus Monkey में सामने आई थी । और फिर इस खतरनाक वायरस को इंसानों में भी पाया गया । और अब ये हर जगह फैल चुकी हैं । अफ्रीका, अमेरिका, एशिया और पेसिफिक में भी ।

भारत में कुछ साल पहले दक्षिण राज्यों केरल , कर्नाटक में Zika Virus के केस मिले थे । इसके बाद गुजरात के अहमदाबाद और तमिलनाडु में भी इससे प्रभावित लोग मिले थे ।और अब फिर से महाराष्ट्र के पुणे में इसके मरीज मिले है । पहले एक डॉक्टर में फिर उसकी बेटी में Zika Virus पाया गया ।

Zika Virus

Zika Virus 🦟 के लक्षण

Zika Virus के लक्षण प्रत्यक्ष नही दिखाई पड़ते हैं । सामान्यत: आम बुखार जैसे लक्षण होते है और लोग बुखार का इलाज ही करते रह जाते हैं । ज्यादातर लोगों को पता ही नहीं चलता कि उन्हें Zika Virus ने ग्रसित कर रखा हैं । फिर भी Zika Virus के मुख्य लक्षण निम्न हो सकते हैं –

तेज बुखार आना

शरीर में लाल चिकत्ते पड़ जाना

कंजेक्टिवाइटिस जिसे हम आम भाषा में आंख का आना कहते हैं ।

मांसपेशियों में दर्द होता हैं।

शरीर के जोड़ों में ज्यादा दर्द होना।

और सर दर्द होना इत्यादि।

ये सब लक्षण 2 से 4 दिन में समाप्त हो जाते हैं । Zika Virus है या नहीं इसका पता ब्लड टेस्ट के माध्यम से किया जा सकता हैं ।

Zika Virus 🦟 से कौन- कौन सी बीमारी हो सकती हैं ?

Zika Virus से फैलने वाली बीमारी मुख्य रूप से डेंगू, येलो फीवर और चिकनगुनिया हैं । यदि कोई गर्भवती महिला इस वायरस से प्रभावित होती हैं तो से भ्रूण के मस्तिष्क को ठीक से विकसित होना कठिन हो जाता हैं ।

लेकिन इससे होने वाली गंभीर बीमारी हैं Microcephaly । Microcephaly ऐसी स्तिथि होती हैं जहां पर बच्चे का सिर उम्मीद से काफी छोटा होता हैं , जिससे काफी समस्याएं हो सकती हैं जैसे – बौनापन , दौरे की बीमारी , देर से भाषा विकास इत्यादि ।

यदि किसी मां को गर्भावस्था के दौरान Zika Virus 🦠 ने संक्रमित कर दिया तो , हो सकता हैं बच्चा Microsephaly के साथ पैदा हो ।यह काफी खतरनाक हो सकता हैं ।

Zika Virus से बचाव

Zika Virus से बचाव हेतु निम्न बातों का ध्यान रखना चाहिए

अपने आस पास सफाई रखना हैं । जिससे मच्छर ना पले।

अपने आसपास दूषित जलभराव ना होने दे ।

मच्छरों से बचने के लिए फुल बाह के कपड़े पहने। और फुल पैंट भी ताकि मच्छर ना काट सके ।

Zika Virus का निदान

Zika Virus के लिए अभी तक कोई वैक्सीन नहीं बनी। इससे प्रभावित लोगो को डेंगू और चिकनगुनिया जैसी बीमारियां होती हैं । जिनका इसके हिसाब से इलाज होता हैं ।

अतः Zika Virus से बचाव ही निदान हैं ।

read more – https://newzghar.com/bharatiya-nyaya-sanhita-all-detail/

Exit mobile version