UGC NET June 2024 Admit Card : आखिरकार UGC NET JUNE 2024 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं । जिसकी परीक्षा 18 जून 2024 को आयोजित होनी हैं यह परीक्षा 83 शहरों में आयोजित होगी जो Pen/Paper मोड में होगी ।अर्थात 18 जून को केवल Pen/ Paper मोड में परीक्षा होगी। परीक्षार्थी अधिकारिक वेबसाइट में जाकर अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं ।
UGC NET June 2024 Admit Card कैसे डाउनलोड करे ?
-अभ्यर्थी अधिकारिक https://ugcnet.ntaonline.in/frontend/web/admitcard/indexवेबसाइट में जाएं।
-Home page में UGC NET June 2024 Download admit card पर क्लिक करे ।
-नया पेज खुलने पर उसमे अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि और कैप्चा डालकर सबमिट कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
-एडमिट कार्ड डाउनलोड करते समय यह सुनिश्चित हो ले की आपकी फोटो, सिग्नेचर , और बारकोड शो हो रहा है या नहीं , यदि नहीं शो हो रहा हो तो Re Download करे।
यह परीक्षा NTA ( National Testing Agency ) द्वारा आयोजित की जाती हैं | इससे पहले सीबीएसई आयोजित करता था | इसमें लाखो इसमें पास होने वाले अभ्यर्थी विश्वविद्यालय में पढ़ाने हेतु योग्य माने जाते हैं , अर्थात पात्रता परीक्षा पास करके अभ्यर्थी विश्विद्यालय / कॉलेज की भर्ती हेतु योग्य हो जाते हैं |
UGC NET की परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती हैं , जून 2024 के लिए आवेदन 20 अप्रैल 2024 से शुरू हो गए थें जिसकी अंतिम तिथि 19 मई 2024 थी | 21 मई 2024 से 23 मई 2024 तक संशोधन का अवसर दिया गया था | UGC NET June 2024 के परीक्षा हेतु एग्जाम सिटी स्लिप पहले ही जारी कर दी गई थी |
UGC NET June 2024 की परीक्षा दो पालियो में आयोजित होगी –
प्रथम पाली – 09:30 AM to 12:30 PM
दूसरी पाली – 03:00 PM to 06:00 PM