Site icon NEWZ GHAR

Suryakumar Yadav Life style , Net Worth

Suryakumar Yadav

Suryakumar Yadav जो आज भारतीय क्रिकेट के नायाब खिलाडी हैं | आइये जानते हैं इनकी लाइफ और नेटवर्थ के बारे में |

दोस्तों भारत एक ऐसा देश है जहां क्रिकेट को एक धर्म माना जाता है | यहां ना क्रिकेट देखने वालों की कमी है और ना ही क्रिकेट खेलने वालों की नीली जर्सी में खेलने का ख्वाब तो हर आंखों में पाया जाता है लेकिन किसी का कारवां घरेलू क्रिकेट तक ही जा पता है , तो किसी को रणजी ट्रॉफी खेलने का भी मौका नहीं मिलता | लेकिन अगर आप में टैलेंट है और आपको खुद के ऊपर विश्वास है तो आपका ख्वाब एक दिन जरूर पूरा होता है |

Suryakumar Yadav

हम जिस नायाब हीरे के बारे में बात करने वाले हैं उसे खिलाड़ी ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट के पहले ही मैच की पहली गेंद पर चढ़ते ही अपने लाजवाब दिलदारी अपनी लाजवाब बैटिंग से यह साबित कर दिखाया की SKY has no limits , लेकिन मिस मैनेजमेंट और लापरवाही के चलते इनके कैरियर का उदय उम्र के उस हिस्से में हुआ जब नॉर्मल क्रिकेटर सन्यास लेने का विचार करते हैं |

पर जब उन्हें मौका मिला उनका नाम दुनिया के हर कोने में चमका और यहाँ तक की उनके लिए विराट अपना नंबर तीन स्पॉट छोड़ने को भी राजी हो गए | अब तक तो आप समझ ही गए होंगे हम भारतीय टीम के चमकते सितारे Suryakumar Yadav की बात कर रहे हैं जिन्हें फैंस प्यार से SKY भी कहते हैं |

Suryakumar Yadav का जीवन और करियर

हम आपको सूर्य कुमार यादव की लाइफ के बारे में जानेंगे | सूर्य कुमार अशोक यादव का जन्म 14 सितंबर 1990 को मुंबई में हुआ स्काई को बचपन से क्रिकेट और बैडमिंटन में काफी इंटरेस्ट था | जब ये छोटे थे तब इनके पिता इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की नौकरी के लिए मुंबई शिफ्ट हो गए |


सूर्य ने क्रिकेट की टेक्निक्स मुंबई की गली क्रिकेट खेल कर सीखी जब सूर्य 10 साल के थे तब इनके क्रिकेट की ओर पैशन को देखकर इनके पिता ने इन्हें क्रिकेट कैंप में एडमिशन दिलवाया और ट्रेनिंग के बाद इन्होंने आगे ग्रुप क्रिकेट खेलना स्टार्ट किया | और साल 2010 में रणजी ट्रॉफी खेलने का भी मौका मिला और रणजी ट्रॉफी का Debut खेलते हुए इन्होंने अपने पहले ही मैच में 73 रन की पारी खेली और हाफ सेंचुरी बनाने वाले टीम में वो इकलौते बल्लेबाज थे |

और यहां से इनका आईपीएल का सफर भी स्टार्ट हुआ | जब पहली बार मुंबई इंडियन ने 2011 में इन्हें अपने साथ जोड़ा लेकिन उन्हें कोई भी मैच खेलने को नहीं मिला जैसे-जैसे समय बीतता गया सूर्य का कद ऊंचा होता गया |

वे लगातार रन बनाते चले गए | 2011 और 2012 की रणजी ट्रॉफी में इन्होंने शानदार परफॉर्मेंस दिखाई | साल 2014 में सूर्य कुमार यादव कलकत्ता नाइट राइडर्स ने अपने साथ 70 लाख रुपए में सिलेक्ट किया |
2015 के आईपीएल में इनकी 20 गेंद पर 46 रनो ने भारत ने कोहराम मचा दिया | इनके कैरियर के यह पांच से छह साल काफी उतार चढ़ाव वाले रहे | लेकिन इन सबके बावजूद भी सूर्य कुमार यादव ने हार नहीं मानी और खुद पर विश्वास रखा |

साल 2018 वो समय था जो SKY के कैरियर में एक गेम चेंजर साबित हुआ इन्हें मुंबई इंडियन ने 3.2 करोड़ में अपने साथ जोड़ा | अभी तक दर्शक सूर्य को केवल एक एवरेज खिलाड़ी समझती थी | लेकिन अब उनका कैरियर पूरी तरह से बदलने वाला था| इसके बाद सूर्य ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा 2018 के आईपीएल में स्काई ने पहली बार 512 रन बनाए वे मुंबई के टॉप स्कोर रहे 2019 की आईपीएल से सूर्य मुंबई इंडियन के नंबर 3 पोजीशन पर जाने वाले बल्लेबाज बन गए |

Read More https://newzghar.com/sara-tendulkars-life-education-career-net-worth/

लेकिन अभी तक इन्हें भारती क्रिकेट टीम में खेलने का मौका नहीं मिल रहा था हद तो तब हो गई जब 2020 के आईपीएल में 145 का स्ट्राइक रेट और 40 की इकोनॉमी के साथ रन बनाने पर भी इनका नाम ऑस्ट्रेलिया के टूर पर नहीं आया | जिससे काफी निराश हुए | लगातार चार-पांच साल से अच्छा परफॉर्म करने के बावजूद भी इन्हें भारतीय क्रिकेट टीम में खेलने का मौका नहीं मिला इसी कारण से काफी दुखी थे |

लेकिन आखिरकार 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ इन्होंने अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया और इंग्लैंड के अगेंस्ट पहले ही T20 में अपनी पहली गेंद में स्काई ने जोरा आर्चर की 144 किमी स्पीड बॉल को मार कर ये साबित कर दिया की वे किसी भी गेंद को कहीं भी मार सकते हैं पहली इंटरनेशनल बॉल पर ऐसा कारनामा करने वाले वे विश्व के पहले खिलाड़ी बने 57 रैंच की लाजवाब इनिंग्स खेल कर वे मैन ऑफ दी मैच बने |

जिसके बाद विराट कोहली ने यह तक का दिया की वे सूर्य को अपनी नंबर तीन तक की पोजीशन भी देने को तैयार है | इसके बाद इन्हें श्रीलंका की सीरीज के लिए सिलेक्ट किया गया | और इस सीरीज में वे मैन ऑफ दी सीरीज रहे | और लगातार अच्छी परफॉर्मेंस देने के कारण वह भारतीय क्रिकेट टीम के T20 में परमानेंट खिलाड़ी बन गए |

Suryakumar Yadav Networth

सूर्य की नेटवर्थ है 30 करोड़ रुपए | अब चलिए दोस्तों बात कर लेते हैं स्काई के घर की , सूर्य ने 2019 में मुंबई में एक आलीशान अपार्टमेंट खरीदा है जिसकी कीमत है 20 करोड़ |

Suryakumar Yadav Life Style

इनके घर में एक लिविंग रूम और चार लग्जरियस बेडरूम हैं लिविंग रूम में आपको ब्लू कलर के सोफा मिलेंगे जो स्काई का फेवरेट कलर है घर में इन्होंने एक छोटा सा मंदिर भी बनवाया है पूजा के लिए |

अब बात कर लेते हैं सूर्य की खास कलेक्शन के बारे में सूर्य की कंप्लीट cars कलेक्शन की प्राइस 10 करोड़ से भी ऊपर है सूर्य कुमार ने हाल ही में एक रोल्स रॉयल खरीदी है जिसकी कीमत है ₹2 करोड़ 15 लाख रुपए | इसके अलावा इनके पास एक Porche turbo 9/11 कन्वर्टिबल भी है जिसकी कीमत है तीन करोड़ 70 लाख रुपए |

स्काई के पास एक बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज 530 डीएम स्पोर्ट्स भी है जिसकी कीमत है 60 लाख रुपए इनके पास एक ऑडी A6 भी है जिसकी प्राइस 80 लाख रुपए | हाल ही में इन्होंने एक रेंज रोवर भी खरीदी है ₹2 करोड़ की सूर्य के पास एक बीएमडब्ल्यू बाइक भी है जिसकी कीमत है 25 लाख रुपए |

Exit mobile version