Sara Tendulkar Education
महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और अंजली तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर जो अक्सर सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहती है , हाल ही में University College of London ( UCL ) मास्टर डिग्री प्राप्त की वो भी distinction के साथ |
सचिन ने अपनी पत्नी अंजलि और बेटी सारा की एक तस्वीर शेयर की, साथ ही सारा का एक वीडियो भी शेयर किया जिसमें वह अपनी डिग्री लेने के लिए स्टेज पर जाती हुई नज़र आ रही हैं। उन्होंने X (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट में लिखा: “यह एक खूबसूरत दिन था। जिस दिन हमारी बेटी ने UCL के मेडिसिन विभाग से क्लिनिकल और पब्लिक हेल्थ न्यूट्रिशन में डिस्टिंक्शन के साथ मास्टर्स की डिग्री पूरी की।”
It was a beautiful day.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) May 24, 2024
The day our daughter completed her Masters with Distinction, from UCL’s Dept of Medicine, in Clinical & Public Health Nutrition.
As parents, we feel so proud to have seen all the work you have put in through the years to get here. It's not easy. Here's… pic.twitter.com/sTs091Niew
12 अक्टूबर 1997 को जन्मी सारा ने अपनी schooling , Dhirubhai Ambani International School से प्राप्त की | इसके बाद हायर स्टडीज के लिए लंदन गई |
इसी के साथ साथ सारा ने मॉडलिंग में अपना करियर बनाया | एकेडमिक के साथ साथ इन्होने फैशन इंडस्ट्री में भी अपना करियर बनाया | बड़े – बड़े डिज़ाइनर के साथ collaboration किया साथ ही फैशन वीक में हिस्सा लेती रहती हैं
Sara Tendulkar net worth
ब्रांड स्पांसरशिप , मॉडलिंग करियर और बिज़नेस वेंचर से इनकी नेट वर्थ 50 लाख से 1 करोड़ हैं |
Read more : – https://newzghar.com/chaudhary-charan-singh/
life style and Social media
सारा बैलेंसिंग लाइफ स्टाइल जीती है , वो करियर के साथ साथ अपनी हेल्थ और फिटनेस का भी ध्यान देती हैं | सोशल मीडिया में भी काफी एक्टिव रहती हैं | Instagram में इनके लगभग 6.5 मिलियन फॉलोवर हैं |
Family and personal relationship
सोशल प्लेटफॉर्म के साथ साथ ये अपने परिवार में काफी अच्छा रिश्ता निभाती हैं | Sara Tendulkar पिता सचिन और माँ अंजलि के साथ बहुत ही अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं |
Sara Tendulkar प्रोफेशनल से अलग पर्सनल रिलेशन को बहुत महत्त्व देती हैं |
Controversies
Sara Tendulkar अक्सर कंट्रोवर्सी का हिस्सा रहती हैं , अक्सर इनका नाम क्रिकेटर शुभमन गिल के साथ जोड़ा जाता हैं , लेकिन इनका व्यक्तिगत सम्बन्ध क्या हैं ये स्पष्ट रूप से नहीं कहा जा सकता | अक्सर न्यूज़ चैनेल में इनके अफेयर की खबरे चलती रहती हैं