Sawan Somwar 2024 : सावन सोमवार कब से हैं ? जाने पूजा विधि

Sawan Somwar 2024 : 22 जुलाई से सावन का महीना शुरू होगा | सोमवार को ही पड़ेगा सावन का पहला दिन | 22 जुलाई को सावन का पावन महीना शुरू होने वाला है हिंदू पंचांग और ज्योतिष ज्ञान के मुताबिक 22 जुलाई को शुरू होने वाला यह सावन का महीना बेहद खास है ,क्योंकि इस महीने में कई तरह के शुभ योग बन रहे हैं | ऐसे में जो भक्त बाबा भोले को खुश कर देंगे उन पर भोले बाबा की कृपा जरूर बरसेगी | गौरतलब है , सावन के महीने में सोमवार के व्रत का काफी महत्व होता है पर सवाल यह है कि सावन का व्रत और पूजा विधि आखिर कैसे होता है ? क्या सोमवार के व्रत की कोई खास विधि होती है ?

Sawan Somwar 2024 : सावन में भगवान् शिव की पूजा कैसे करें ?

हिंदू पंचांग और ज्योतिष ज्ञान के मुताबिक सावन के सोमवार के दिन शिवलिंग का जलाभिषेक जरूर करना चाहिए साथ ही शिवलिंग पर बेलपत्र भी चढ़ाने चाहिए | सावन सोमवार के व्रत में दिन को नहीं सोना चाहिए , शाम के समय भगवान शिव का पूरे विधि विधान के साथ पूजा करनी चाहिए सावन सोमवार व्रत कथा पढ़ना बिल्कुल नहीं भूलना चाहिए | सावन के पूरे महीने में सात्विक भोजन करना चाहिए |

Sawan Somwar 2024
Sawan Somwar 2024

Sawan Somwar 2024 : सावन सोमवार के दिन बेल के पत्तों को नहीं तोड़ना चाहिए लेकिन पूजा के लिए आप एक दिन पहले ही बेल पत्र तोड़कर रख सकते हैं सावन सोमवार के दिन ब्रह्मचर्य का पालन जरूर करना चाहिए | भगवान शिव को केतकी का फूल अर्पित बिल्कुल नहीं करना चाहिए , सावन सोमवार के दिन दूध और दूध से बनी हुई चीजों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए | सावन सोमवार के दिन काले रंग के कपड़े बिल्कुल नहीं पहनने चाहिए |

सावन सोमवार के दिन बाल भी नहीं धोने चाहिए | सावन सोमवार के शाम की पूजा के बाद व्रत खोला जा सकता है | सावन सोमवार के दिन अगर जरूरी पड़े तो सेंधा नमक का इस्तेमाल किया जा सकता है |

Sawan Somwar 2024 : भगवान शिव की पूजा में तुलसी का इस्तेमाल बिल्कुल ना करें , सावन सोमवार के दिन शिव जी को नारियल पानी बिल्कुल ना चढ़ाएं | शिव जी को सिंदूर का तिलक भी ना लगाएं | सावन सोमवार व्रत में सुहागन स्त्रियों को बाल नहीं धोने चाहिए , हालांकि कुंवारी लड़कियां बाल धो सकती हैं | इसके अलावा कुछ और भी बातें हैं जो कि ध्यान रखने योग्य हैं , यह भी सोमवार व्रत विधि के तहत ही आती हैं | सूर्योदय के बाद जब उठे उसी वक्त नित्य क्रिया के बाद स्नान कर ले | उसके बाद भगवान शिव के सामने व्रत का संकल्प ले , उसके बाद एक वेदी पर भोले बाबा की मूर्ति की स्थापना करें यह काम पहले सोमवार को ही होना चाहिए |

मूर्ति की स्थापना करने के बाद उसका जलाभिषेक करें और शिव जी की मूर्ति पर सफेद चंदन का तिलक जरूर लगाएं उसके बाद पूजा करने के वक्त बेलपत्र भांग , धतूरा और और सफेद फूलों का इस्तेमाल करना चाहिए सुबह के बाद शाम को एक बार फिर भगवान शिव की विधि विधान से पूजा पाठ करनी चाहिए | उसके बाद सोमवार व्रत की कथा जरूर सुननी चाहिए , उसके बाद भोले बाबा के मंत्रों का जाप करें और अंतिम विधि के रूप में भगवान शिव की आरती जरूर उतारे |

Sawan Somwar 2024 : इस बार सावन में कितने सोमवार पड़ रहे हैं ?

Sawan Somwar 2024 : सावन के महीने में इस बार पांच सोमवार पड़ेंगे , जिनकी तारीख , पहला व्रत 22 जुलाई को होगा वहीं दूसरा व्रत 29 जुलाई को पड़ने वाला है , तीसरा व्रत 5 अगस्त को और वहीं चौथा व्रत 12 अगस्त को पड़ेगा पांचवा और अंतिम व्रत 19 अगस्त को पड़ेगा |

आषाढ़ के महीने में पूर्णिमा के अगले दिन ही सावन का महीना शुरू हो जाता है | ऐसे में इस बार 21 जुलाई को आषाढ़ पूर्णिमा का योग बना हुआ है , उसके बाद 22 जुलाई को सावन का पहला दिन होगा | यानी 22 जुलाई को सावन का महीना शुरू हो जाएगा इस बार ऐसा संयोग बना है कि सावन के पहले दिन ही सावन का पहला सोमवार भी पड़ रहा है |

यही वजह है इस बार सावन के महीने में पांच सोमवार का व्रत होगा | 22 जुलाई से सावन का महीना शुरू होगा जिसका समापन 19 अगस्त को रक्षा बंधन के दिन रहेगा | इस बार सावन का महीना 29 दिनों का होगा वहीं इस बार सावन के महीने को खास माना जा रहा है क्योंकि इस बार सावन के महीने में जो योग पड़ रहे हैं , वही योग इसको खास बना रहा है |

read more – https://newzghar.com/zika-virus-symptoms-dieses-treatment/

Leave a Comment

× Whatsapp