भाई बहन के प्रेम प्रतीक त्योहार Raksha Bandhan बहुत बड़ा पर्व हैं । जिसकी तैयारिया धूम धाम से चल रही हैं । जो सामान्यत: सावन माह ही पूर्णिमा को मनाया जाता हैं । इस बार जो Raksha Bandhan है , राखी का त्यौहार है वह भद्रा होने की वजह से कितने बजे तक मनाया जाएगा या कितने बजे तक नहीं मनाना चाहिए ? आइए इस संबंध में जाने ।
इस वर्ष जो Raksha Bandhan राखी का त्यौहार है , वह 19 तारीख को सोमवार पूर्णिमा के दिन होने वाला है अब जो भद्रा है , जिसे विष्टि भी कहा जाता है जो करण के रूप में होता है वह दोपहर के 1 बजकर 34 मिनट तक रहने वाला है , तो 1:34 तक क्या हम राखी नहीं बांध सकते ? क्या हम रक्षाबंधन का त्यौहार नहीं मना सकते हैं ?
भद्रा में कभी भी कोई मांगलिक कार्य नहीं करने चाहिए। अन्यथा आयु की वृद्धि कम हो जाती है अर्थात आयु क्षीण हो जाता है , और इंसान अस्वस्थ हो जाता है ,अगर कोई भद्रा में मांगलिक कार्य करता है तो। लेकिन उसके साथ में यह भी लिखा है कि यदि दिन की भद्रा रात्रि में आए और रात्रि की भद्रा अगर दिन में आए तो भद्रा का दोष नहीं है । क्योंकि उस समय पर भद्रा अच्छा फल देती है ।
Raksha Bandhan : शुभ मुहूर्त कब हैं ?
राखी का इस बार त्यौहार मध्यान काल के बाद शुभ माना जाएगा , तो उसमें राखी अवश्य दोपहर के बाद ही बांधनी चाहिए । दोपहर के 1 मिनट 34 मिनट के बाद भद्रा पूर्ण होती है , और उसी के बाद 1:35 से आरंभ करके शाम के या रात्रि काल के 8:30 बजे तक आप किसी भी समय राखी का त्यौहार मना सकते हो । Raksha Bandhan मना सकते हो । राखी आदि बांध सकते हो , उसमें कोई दोष नहीं लगेगा कोई भी किसी भी प्रकार का पाप नहीं लगेगा ।
लेकिन सूर्य उदय से लेकर दोपहर के 1:34 तक भद्रा का निवास होगा और भद्रा का निवास होने की वजह से मांगलिक कार्य नहीं किए जाते हां उसमें कुछ अपवाद है जैसे मैंने आपको बोला कि रात्रि की भद्रा अगर दिन में होगी दिन की भद्रा रात्रि में होगी तो वह शुभ मानी जाएगी , लेकिन उसमें ना जाके हम सीधे सरल भाषा में कहे तो इस बार 19 तारीख को सोमवार राखी का त्यौहार Raksha Bandhan है । और दोपहर के 1:34 के बाद वह राखी का त्यौहार हमें मनाना चाहिए अर्थात बहनों को अपने भाइयों को राखी बांधने का जो पूरा एक प्रोग्राम है या उत्सव मनाना है वह इसी समय पर मनाना चाहिए ।
Raksha Bandhan की पूजा कैसे करे , राखी बांधते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ?
Raksha Bandhan वैसे तो भाई बहन के प्रेम का त्यौहार हैं । जिसमे बहन अपने भाई की रक्षा के लिए रक्षा सूत्र बांधती हैं , और भाई भी बहन की रक्षा सुरक्षा के लिए वचन देता हैं । यह पर्व भाई बहन के प्रेम और विश्वास का पर्व हैं । लेकिन फिर भी कुछ बातो का ध्यान रखना चाहिए ।
Raksha Bandhan के दिन भाई बहन को स्नान आदि करके पहले भगवान की पूजा करनी चाहिए । पूजा करने के लिए थाली में रोली , चंदन , के साथ दिया रखना चाहिए । थाली में राखी भी रखी जाती हैं । साथ ही पहले भगवान को राखी अर्पित की जाती हैं ।भगवान की पूजा करने के बाद बहनों को सबसे पहले रोली अक्षत से तिलक लगाना चाहिए । तिलक के बाद भाई के दाएं हाथ में राखी बांधनी चाहिए । उसके बाद मीठा खिलाया जाता हैं ।
राखी बंधवाने के बाद भाई , बहन की रक्षा का वचन देता हैं साथ ही बहन को कुछ गिफ्ट भी देते हैं । और हां राखी बांधने तक बहन को हो सके तो व्रत रहना चाहिए ।
read more – https://newzghar.com/uniform-civil-code-kab-lagu-hoga/