Site icon NEWZ GHAR

Nikhil Kamath : निखिल कामथ और रिया चक्रवर्ती के बीच क्या चल रहा हैं ?

Nikhil Kamath

Nikhil Kamath

Nikhil Kamath को Rhea Chakraborty को बाइक में घुमाते हुए नजर आए । जिनका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं । हालांकि दोनो शख्स ने मास्क पहने हुए थे , ऐसे में इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकती । लेकिन मीडिया हाउस यही कह रहा हैं , रिया चकवर्ती जिनके साथ बाइक में घूम रही हैं वो कोई और नहीं उनके बॉयफ्रेंड Nikhil Kamath हैं। ऐसे में लोगो के तरह तरह के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं ।

Rhea Chakraborty और कोई नही बल्कि Sushant Singh Rajput की गर्लफ्रेंड थी । सुशांत के दुनिया से चले जाने के बाद उन्हें बहुत सी प्रॉब्लम फेस करनी पड़ी , लेकिन इसके बाद भी उन्होंने बहुत हिम्मत कर सर्वाइव किया।

Nikhil Kamath कौन हैं ?

Nikhil Kamath Zerodha के फाउंडर हैं । Nikhil Kamath का जन्म 5 सितंबर 1986 को शिमोगा कर्नाटक में हुआ था । इनके पिता एक बैंक कर्मचारी थे । इनका पढ़ाई में मन नहीं लगता था , बचपन से ही बिजनेस में मन लगता था । जिसके चलते इन्होंने शुरुआत में सेकंड हैंड मोबाइल का बिजनेस किया , लेकिन जब घरवालों को पता चला तो उन्होंने इसे बंद करवा दिया ।

साथ ही उन्होंने 10th के बाद कोई औपचारिक डिग्री नहीं हासिल किया । लेकिन इसके बाद अपनी कड़ी मेहनत से Zerodha जैसा प्लेटफार्म हम सब के लिए खड़ा कर दिया और  आज मोस्ट वांटेड बैचलर हैं ।

Nikhil Kamath

Nikhil Kamath : करियर

Nikhil Kamath ने अपने करियर की शुरुआत कॉल सेंटर में जॉब से की थी । जॉब के दौरान ही इन्होंने इक्विटी में ट्रेडिंग करना चालू कर दिए थे। कुछ समय बाद ये सब ब्रोकर बन गए । यही नहीं रुके अपने भाई नितिन के साथ मिलकर एक ब्रोकरेज फर्म स्टार्ट की ।

Nikhil Kamath ने अपने भाई नितिन के साथ मिलकर 2010 में Zerodha की शुरुआत की। जो आज सफलता के शिखर पर हैं । Zerodha आज टॉप ब्रोकरिंग फर्म हैं । और विश्वसनीय भी । Zerodha के माध्यम से हम stock, currencies और Commodity में ट्रेड कर सकते हैं । इन्होंने डिस्काउंट ब्रोकरेज मॉडल भी बनाया जिससे कम कमीशन में भी लोग निवेश और ट्रेड कर सके ।

इसके अलावा इन्होंने रियल स्टेट में अपने पैर जमाएं। इसके अलावा इन्होंने Youtube में अपना पॉडकास्ट प्रोग्राम भी चलाया , जिसमे इन्होंने किरण मजूमदार, सुनील शेट्टी , रितेश अग्रवाल , रोनी स्क्रूवाला जैसी हस्तियों को होस्ट किया।

Nikhil Kamath : lifestyle और Networth

Personal life

Nikhil Kamath ने Amanda Puravankara से शादी भी की लेकिन शादी के एक साल बाद ही दोनो का तलाक हो गए । इसके बाद Miss World 2017 Manushi Chillar के साथ भी इनका अफेयर रहा हैं । लेकिन वर्तमान में इनका Rhea Chakraborty के साथ अफेयर की खबरे हैं । ये एक दूसरे को डेट कर रहे हैं ।

Networth

फोर्ब्स के अनुसार 2024 के सबसे युवा अरबपति Nikhil Kamath हैं।  Nikhil Kamath की कुल संपत्ति 3.1 बिलियन डॉलर हैं । साथ ही उन्हें 2023 की हुरून इंडिया की अमीरों की सूची में शामिल किया गया।  Nikhil Kamath ने FY 23 में 72 करोड़ की सैलरी ली हैं । इन्होंने 8000 की नौकरी से आज 30000 हजार करोड़ का साम्राज्य खड़ा कर दिया । हालांकि इनके भाई Nitin Kamath की नेटवर्थ 2024 में 4.6 बिलियन की हैं ।

Car collection

Nikhil Kamath के पास black कलर की Audi A6 हैं। और व्हाइट रंग की Porche car भी हैं ।

कंट्रोवर्सी

June 2021 में Covid में लोगो की सहायता करने के लिए fund raise करने के लिए शतरंज के विश्व चैंपियन आनंद ले खिलाफ Chess में प्रतिभाग किया और वो गेम जीता भी । हालांकि उन्होंने बाद में ये कुबूल भी किया कि गेम खिलाने वालो ने उसे जिताने में सहयोग किया था । और इस गलती के लिए उन्होंने माफ़ी भी मांगी ।

read also – https://newzghar.com/harman-singh-education-career-lifestyle-net-worth/

Exit mobile version