Site icon NEWZ GHAR

Harman Singh , Education , Career , Lifestyle , Net Worth

Harman Singh

Harman Singh

Harman Singh जो BrandFlow Media के फाउंडर हैं | Harman Singh ( Hustlewithharman ) आज एक जाने माने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और कंटेंट क्रिएटर हैं | ये अपने इंस्टाग्राम और यूट्यूब में वीडियो डालते हैं | इनकी वीडियो काफी मोटिवेशनल होती हैं | जिससे लोगो को काफी प्रेरणा मिलती हैं | इनका मुख्य उद्देश्य ऐसा कंटेंट उपलब्ध कराना जो लोगो की लाइफ में वैल्यू ऐड करे | इनके बारे में और जानते हैं –

Harman singh Education

हरमन सिंह मूलतः पंजाब के हैं | पिता जी की जॉब की वजह से ये दिल्ली शिफ्ट हुए थे | हरमन बचपन से पढाई में काफी होशियार थे | अपनी योग्यता की वजह से इन्हे IIIT में एडमिशन मिला 2022 में इन्होने अपना स्नातक कम्पलीट किया |

Harman singh

Harman singh Career

हरमन सिंह ने कॉलेज के दौरान ही यूट्यूब वीडियो बनाने लगे थे , जिसमे इन्हे अपने घरवालो का भी काफी सपोर्ट मिला | कॉलेज में रहते हुए ही इन्होने यूट्यूब से इनकम भी करने लगे थे | लेकिन फिर भी ये स्थिर नहीं हो पा रहे थे | जिस वजह से 2022 में कॉलेज में जब इनका कैंपस सिलेक्शन हुआ तो इन्होने जॉब स्टार्ट कर दी | जॉब के साथ – साथ इन्होने वीडियो क्रिएशन और कंटेंट क्रिएटिंग का काम नहीं छोड़ा |

जॉब के साथ ही ये अपनी टीम बिल्डिंग में भी लगे थे | फिर इन्होने इंस्टाग्राम में 100 days का चैलेंज लिया इससे ये बहुत प्रभवित हुए और साथ ही इंस्टाग्राम में इनके फॉलोवर भी बढे | फिर आया वो समय जब इन्होने एक कठिन निर्णय लिया जॉब छोड़ने का जो आसान नहीं था |

जॉब छोड़ने के समय इन्होने अपनी कंपनी BrandFlow Media की पूरी तैयारी कर ली थी | 16 लाख की जॉब इन्होने अपने सपनों को पूरा करने के लिए छोड़ी थी | और आज हरमन सिंह अपने सपनों की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं | 1 जनवरी 2024 से इन्होने इंस्टाग्राम में 365 days का चैलेंज शुरू किया हैं |

Harman singh Lifestyle

हरमन सिंह एक मिडिल क्लास फैमिली से आते हैं | इनकी माँ का सपना था एक खुद का घर | माँ के सपने को पूरा करने के लिए इन्होने दिल्ली में 1.5 cr का खुद का घर खरीदा हैं जिसमे जल्द ही शिफ्ट होने वाले हैं | एक इंटरव्यू में इन्होने बतया कि इनकी ड्रीम कार Range Rover हैं जो भविष्य में लेंगे |

Also read – https://newzghar.com/satish-kushwaha-net-worth-life-style/

Harman singh Net Worth

16 लाख की जॉब छोड़ने के बाद इन्होने अपनी कंटेंट एजेंसी BrandFlow Media पर फुल टाइम काम किया | और एक इंटरव्यू में इन्होने बतया कि अब वो महीने का 4 -5 लाख रुपए कमा रहे हैं | लेकिन अभी वो और Hustle करना चाहते और अपने साथ – साथ दुसरे लोगो को भी मोटीवेट कर उनकी जिंदगी बदलने का सराहनीय कार्य कर रहे हैं |

Harman singh के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म :-

Instagram – https://www.instagram.com/hustlewithharman/?hl=en

Youtube – https://www.youtube.com/@HarmanSinghYouTube

Exit mobile version