Hina Khan ने आज एक इंस्टा पोस्ट के जरिये सबको चौका दिया ‘ उन्होंने बतया की उन्हें थर्ड स्टेज ब्रेस्ट कैंसर हैं | जी हाँ , सही सुना आपने Hina Khan ब्रेस्ट कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं | जिसकी जानकारी आज उन्होंने खुद दी | उन्होंने भी तक इस बारे में अपने फैंस को नहीं बताया था |
उन्होंने नहीं प्राइवेसी रीज़न से अभी तक नहीं बताया था | और आज जब उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से इस बारे में बताया तो भी उन्होंने लोगो से अपील की हैं कि उनकी प्राइवेसी को ध्यान में रखा जाए | साथ की जल्दी ठीक होने के लिए दुआए मांगी हैं |
Hina Khan को ब्रेस्ट कैंसर कब हुआ ?
इस बारे में कोई जानकारी नहीं हैं , लेकिन Hina Khan ने अपनी इंस्टा पोस्ट में ये बताया हैं कुछ समय पहले उन्हें पता चला कि ब्रेस्ट कैंसर हैं | जिसका अब इलाज भी चालू हो चुका हैं | उन्होंने बतया की उन्हें थर्ड स्टेज ब्रेस्ट कैंसर हैं | Hina Khan ने लोगो से अपील की उन्हें दुआओं की जरूरत हैं जिससे वो जल्द से जल्द ठीक हो जाए | पोस्ट में में भी उन्होंने खुद को हिम्मत दिलाते हुए हम सबको हिम्मत दे रही हैं |
Read more – https://newzghar.com/web-stories/hina-khan-diagnosed-stage-third-breast-cancer/
आइये जानते हैं ब्रेस्ट कैंसर क्या हैं ? इसके कारण , निदान और इलाज क्या हैं ?
डॉ. कंचन गौर ( मेदांता हॉस्पिटल ) ने बतया अपने एक वीडियो में बतया कि – ब्रेस्ट कैंसर हमारे ब्रेस्ट के अपने सेल्स अपनी जो कोशिकाएं हैं जब वो एकदम से बढ़ना शुरू हो जाती हैं और उनके बढ़ने पे कोई कंट्रोल नहीं रहता, इसको हम अन कंट्रोल्ड ग्रोथ बोलते हैं | मतलब ये गलत धारणा है कि ब्रेस्ट कैंसर कोई इंफेक्शन है या कैंसर कोई इंफेक्शन है | जो बाहर से आती है ऐसा नहीं है |
आपके अपने ही शरीर की जो कोशिकाएं हैं , वो तेजी से बढ़ना शुरू हो जाती हैं और यह जब तेजी से बढ़ती हैं तो यह शरीर में फैलने की ताकत रखती हैं | और एक बार कैंसर फैलना शुरू हो जाए उसकी स्टेज बढ़नी शुरू हो जाए तो उसका इलाज उतना ही मुश्किल होता है |
अब ब्रेस्ट कैंसर क्यों होता है ?
ब्रेस्ट कैंसर में केवल 5 से 10 प्रतिशत ऐसे कैंसर हैं जो फैमिली हिस्ट्री की वजह से होते हैं | अधिकतर कैंसर उन लोगों में पाए जाते आते हैं जिनके घर में किसी को कैंसर है ही नहीं | यह एक लाइफस्टाइल डिजीज हैं , आपका रहन-सहन कैसा है , आपका खानपान कैसा है ,आप शहर में रहते हैं या गांव में रहते हैं | सो शहरों में जो औरतें रहती हैं उनका ब्रेस्ट कैंसर का रिस्क गांव में रहने वाली औरतों से ज्यादा है | और यह इस वजह से है – शादी लेट होना , बच्चों का लेट पैदा होना , बच्चों को दूध नहीं पिलाना , बहुत स्ट्रेसफुल लाइफस्टाइल होना , इस सब से कैंसर का रिस्क बढ़ सकता है |
इसके क्या लक्षण है ?
ब्रेस्ट कैंसर का सबसे पहला लक्षण हैं ब्रेस्ट में गांठ होना | ब्रेस्ट कैंसर की गांठ में अधिकतर दर्द नहीं होता और बहुत बार औरतें जिनको अपनी ब्रेस्ट में गांठ महसूस भी होती है वो यह सोच के घर पर बैठ जाती हैं कि इसमें दर्द नहीं है | मतलब यह कोई दिक्कत नहीं है तो प्लीज इस बात को समझिए अगर आपकी ब्रेस्ट में आपको गांठ महसूस हो रही है उसमें चाहे दर्द है या नहीं है | उसकी जांच जाके जरूर कराइए |
ब्रेस्ट कैंसर के इलाज क्या हैं ?
लोग ब्रेस्ट कैंसर के इलाज के नाम से डरते हैं , अगर आप समय पर इलाज कराएंगे तो पूरी ब्रेस्ट को काटना नहीं पड़ता , अगर छोटी गांठ पकड़ी जाए तो केवल उतने हिस्से को ही काट के ब्रेस्ट कैंसर का अच्छे तरीके से इलाज कर सकते हैं | और अगर ब्रेस्ट कैंसर ब्रेस्ट में ज्यादा है और यदि किसी कारण से ब्रेस्ट पूरी निकालनी पड़ रही है तो उसको नए से बना सकते हैं | कीमोथेरेपी और रेडियोथेरेपी के माध्यम से भी इसका इलाज हो सकता हैं | ताकि आपकी लाइफ को खतरा ना हो और ब्रेस्ट कैंसर शरीर के सब कैंसर्स में से सबसे ट्रीटेबल कैंसर है |