Site icon NEWZ GHAR

Hardik Pandya Divorce : आखिरकार हार्दिक और नताशा के तलाक पर लगी मुहर

Hardik Pandya

Hardik Pandya

Hardik Pandya Divorce : हार्दिक पांड्या ने अपने और नताशा के रिश्ते को लेकर इंस्टाग्राम में बहुत ही भावुक पोस्ट डालते हुए अपने और नताशा के बीच रिश्ते को लेकर चल रही अफवाहों को विराम दिया हैं । उन्होंने बताया कि वो दोनो यानी हार्दिक और नताशा आपसी सहमति से तलाक ले रहे हैं ।

जैसा कि हम जानते हैं हम दोनों के बीच काफी समय से अनबन चल रही थी । सोशल मीडिया में बहुत से अफवाहें उड़ रही थी। लेकिन कल उन्होंने एक पोस्ट डाली और सबको बता दिया कि वो दोनो अब इस रिश्ते में नहीं रह सकते और Divorce ले रहे हैं ।

Hardik Pandya Divorce

Hardik Pandya Divorce

Hardik Pandya और Natasha के बीच काफी समय से कुछ अच्छा नहीं चल रहा था , दोनो ही एक दूसरे के साथ नही दिख रहे थे । नताशा ने इंस्टाग्राम से हार्दिक का sir नेम भी हटा दिया था । इन सब वजहों से तमाम कयास लगाए जा रहे थे कि दोनो के बीच कुछ अच्छा नहीं हैं । वर्ल्ड कप जीतने पर भी नताशा ने हार्दिक के बारे में कुछ नही कहा । इन सब बातो से ये भी लगने लगा था कि शायद दोनो का तलाक होने वाला हैं ।

लेकिन कल रात इंस्टाग्राम में एक पोस्ट डालते हुए Hardik Pandya ने मीडिया की अफवाहों को सही साबित कर दिया उन्होंने बताया कि वो और Natasha दोनों अब आपसी सहमति से तलाक ले रहे हैं । उनकी इस खबर के बाद उनके फैंस और चाहने वालो को बहुत शॉक लगा । उनका चहेता और देश का इतना अच्छा क्रिकेटर जिसने अभी हाल ही में टीम इंडिया को T20 world Cup में भारत को जिताने में अहम भूमिका निभाई , उनके साथ ऐसा होगा ।

Hardik Pandya ने अपनी पोस्ट में क्या लिखा

Hardik Pandya बहुत भावुक होते हुए लिखते हैं कि – 4 साल साथ रहने के बाद ,

नताशा और मैं अब आपसी सहमति से अलग हो रहे हैं । हमने पूरी कोशिश की इस रिश्ते को बचाने के लिए अब कुछ लगा दिया । हम एक दूसरे की इज्जत करते हैं जो समय हम साथ गुजारा वो बहुत अच्छा था उसकी इज्जत करते हैं । हमे अगस्त्य बेटा मिला , जिसे हम पूरा ध्यान देंगे और उसको हर वो चीज देंगे जिसका वो हकदार होगा । साथ ही हम सबसे निवेदन करते हैं कि इस मुश्किल समय में उनका साथ दे और निजता का सम्मान करे ।”

Hardik Pandya और Natasha का रिश्ता 4 साल पुराना हैं , रिलेशनशिप में आने के बाद दोनों ने शादी कर ली Hardik और Natasha की शादी काफी धूम धाम से हुई । पहले दोनों ने कोर्ट में जाकर शादी की , फिर हिंदू रीति रिवाज से शादी की और बाद में ईसाई रीतिरिवाजो से शादी की । इनकी शादी सोशल मीडिया में भी काफी वायरल हुई थी । शादी के 1 साल बाद इनको एक बेटा भी हो गया अगस्त्य

Hardik Pandya से शादी से पहले नताशा TV एक्टर अली गोनी के साथ रिलेशन में थी । इन्होंने झलक दिखला जा नामक रिएलिटी शो भी साथ में किया था । लेकिन फिर दोनो का ब्रेकअप हो गया । बाद में Natasha और Hardik Pandya  रिलेशन में आए और शादी कर ली ।

तलाक के बाद क्या नताशा Alimony भी लेंगी

नियमतः तलाक के बाद पूर्व पति या पत्नी को जो alimony देना पड़ता हैं । जो 50 % होता हैं । अब Hardik Pandya और Natasha के बीच का मामला हैं , ये फैसला उनका निजी होगा । और इस मामले मे हमे उन दोनो की प्राइवेसी और निजता का सम्मान करना चाहिए । हां लेकिन बेटे अगस्त्य की परवरिश के लिए वो दोनों Co Parent की तरह होंगे ।

Read also – https://newzghar.com/suryakumar-yadav-life-style-net-worth/

Exit mobile version