Delhi Temperature : देश में बढ़ी गर्मी , मचा हाहाकार

Delhi Temperature : दिल्ली में पहली बार दिन का अधिकतम तापमान 52.9 डिग्री दर्ज किया गया | देश में बुधवार को गर्मी के सभी रिकॉर्ड टूट गए मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली के पर्वत से घिरे बाहरी इलाके मंगेशपुर वेदर स्टेशन पर बुधवार दोपहर 2:30 बजे यह स्थिति बनी । पारे की इस चरम उछाल से मौसम वैज्ञानिक भी आश्चर्यचकित हैं ।

Delhi Temperature
Delhi Temperature

Delhi Temperature इतना कैसा बढ़ा ? , इस बारे में सोचना चाहिए। निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट के वाइस प्रेसिडेंट महेश पलावत के मुताबिक राजस्थान की गर्म हवाओं के कारण दिल्ली में अत्यधिक गर्मी पड़ रही है । बुधवार को दिल्ली समेत 10 शहरों में 48 डिग्री से अधिक रहा।

Delhi Temperature :

हीट वेव से बचने के क्या उपाय होने चाहिए ?
आज हर शहर में हीट एक्शन प्लान बनना बहुत जरूरी हो गया है । इसके दो हिस्से होने चाहिए एक दीर्घकालीन कार्य योजना और दूसरा इमरजेंसी एक्शन प्लान बना चाहिए ।

यह भारत में केवल कुछ एक राज्य और शहरों में बने हैं , लेकिन उनका क्रियान्वयन नहीं होता क्योंकि बाढ़ वा तूफान को तो आपदा माना जाता है लेकिन हीट वेव को अभी उस तरह नहीं लिया जाता दिल्ली में जैसी हीटवेव चल रही है उसमें इमरजेंसी एक्शन प्लान लागू करना जरूरी है ।\

Delhi Temperature :

हीट वेव से बचने के लिए निम्न उपाय किये जाने चाहिए

इसमें लोगों को एडवाइजरी दी जाए कि वह खुले में जाने से कैसे बचे

जिन लोगों को अपने पेशेवर कामों से खुले में ही रहना है उनके लिए पीने के पानी की व्यवस्था व छाया वाले स्थान बढ़ाए जाने चाहिए |

हेल्थ केयर सिस्टम को मजबूत रखने की जरूरत है ताकि गर्मी की वजह से जो भी बीमारियां पैदा हो रही है उनके लिए तैयार रहें ।

इसी तरह दीर्घकालीन योजना में हीट मैनेजमेंट के लिए इमारत को थर्मल कंफर्ट के लिए तैयार रखना । यानि छत व दीवारों में इस किस्म का प्रतिरोधक इस्तेमाल करें कि गर्मी कम से कम मात्रा में अंदर आ सके और AC का कम इस्तेमाल करना पड़े ।

इसके साथ और अन्य उपाय किये जाए जिससे भविष्य में हीट वेव की घातक स्तिथि से बचा जा सके

पेड़ो की कटाई पर पूर्णतया प्रतिबन्ध लगाया जाना चाहिए |

सड़को के किनारे और खाली पड़ी जमीनों पर पेड़ लगाना चाहिए |

वृक्षारोपण को बढ़ावा और उनकी सुरक्षा पर ध्यान देना चाहिए |

पर्यावरण सुरक्षा के लिए लोगो को जागरूक करना जरुरी हैं |

अत्यधिक कार्बन उत्सर्जन पर रोक लगाना चाहिए |

बढ़ते हुए कंक्रीट के लिए कुछ उपाय करना चाइये |

Delhi Temperature :

दरअसल क्लाइमेट चेंज की वजह से दिल्ली में हीट वेव एपिसोड बढ़ रहे हैं । मंगेशपुर ही नहीं इस बार दिल्ली के कई स्टेशनों पर ऑल टाइम हाई रिकॉर्ड तापमान दर्ज हुए ।
इसके अलावा दिल्ली में गर्मी बढाने के कई ट्रेंड दिख रहे हैं । पहला , दिल्ली में हवा में नमी बड़ी है , जब तापमान के साथ नमी भी बढ़ती है तो हीट इंडेक्स बढ़ जाता है जो इंसान की सेहत के लिए बहुत खतरनाक है ।

Read More :- https://newzghar.com/chaudhary-charan-singh/

आज स्तिथि बहुत भयवाह हैं अगर समय रहते कुछ उचित समाधान नहीं किया जायेगा तो भविष्य बहुत ही खतरनाक साबित होगा | सरकार के साथ साथ आम जनता को इस ओर ध्यान देना होगा तभी इस समस्या का नियंत्रित किया जा सकता |

विकास के साथ साथ पर्यावरण का भी ध्यान देना होगा | आज सब शहरों की ओर भाग रहे | कच्चे घर छोड़कर पक्के और कंक्रीट से बने घर की ओर भाग रहे हैं | वर्तमान में कंक्रीट भी बढ़ते तापमान का एक बड़ा कारण हैं | विकास के साथ साथ पर्यावरण का बचाव भी अत्यंत आवश्यक हैं |

Leave a Comment

× Whatsapp