Site icon NEWZ GHAR

CTET July 2024 Admit Card Released : एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करे ?

Ctet july 2024

Ctet july 2024

CTET के एडमिट कार्ड कभी भी जारी हो सकते हैं । CTET 2024 के एग्जाम 7 जुलाई 2024 को होने हैं । जिसके एडमिट कार्ड आने वाले हैं । अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट Ctet.nic.in से अपना अपना एडमिट कार्ड आवश्यक जानकारी fill कर डाउनलोड कर सकते हैं ।

अभ्यर्थियों की सुविधा हेतु एग्जाम सिटी सेंटर पहले ही जारी किए जा चुके हैं। CTET July 2024 के लिए आवेदन 7 मार्च 2024 से भरे गए थे । आवेदन की अंतिम तिथि 5 अप्रैल 2024 थी । साथ ही 24 जून 2024 से अभ्यर्थियों की सुविधा हेतु एग्जाम City centre के बारे में जानकारी दी जा चुकी हैं ।

CTET July 2024 Admit card कब आएंगे ?

CTET July 2024 की परीक्षा हेतु एडमिट कार्ड परीक्षा से 2 दिन पहले अभ्यर्थी डाउनलोड कर सकेंगे। शायद 5 जुलाई 2024 से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे।

CTET की परीक्षा 2 शिफ्ट में होगी । Paper 1 और Paper 2 दोनो अलग अलग शिफ्ट में आयोजित होंगी।

CTET July 2024 इस बार Pen/paper मोड में आयोजित हो रहा है । इसके पहले CBSE ने 1-2 बार ऑनलाइन मोड में भी परीक्षा का आयोजन कराया था ।

CTET July 2024 के Admit Card कैसे डाउनलोड करें ?

CTET July 2024 के Admit card डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट – https://ctet.nic.in/login-ctet-july-2024/ में जाएं।

Home Page में डाउनलोड एडमिट कार्ड में क्लिक करे ।

नया पेज खुलने पर अपनी Login detail जैसे एप्लीकेशन नंबर और बनाया हुआ पासवर्ड fill कर Sign in पर क्लिक करे।

Ctet July 2024

पेज खुलने पर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं ।

read more – https://newzghar.com/zika-virus-symptoms-dieses-treatment/

CTET July 2024

CTET परीक्षा सीबीएसई आयोजित करवाती हैं । केंद्र और राज्य सरकार के समस्त विद्यालयों में कक्षा 1 से लेकर 8 तक टीचिंग जॉब की योग्यता के लिए CTET परीक्षा आयोजित की जाती हैं ।

अर्थात यह माना जाता हैं की जो अभ्यर्थी यह परीक्षा पास कर लेता हैं वह कक्षा 1 से लेकर 8  तक सरकारी और प्राइवेट स्कूल में पढ़ाने हेतु योग्य हैं । अतः CTET सिर्फ एक Qualify exam हैं ।

CTET qualified अभ्यर्थी केंद्र और राज्य सरकार के अधीन संचालित विद्यालयों में वेकेंसी में अप्लाई कर सकते हैं ।

Exit mobile version