Site icon NEWZ GHAR

Bigg Boss Ott 3 : Sana Maqbool बनी इस सीजन की 1st Captain

Bigg boss ott 3

Bigg boss ott 3

Bigg Boss Ott 3 में Sana Maqbool पहली कैप्टन बन गई । बिग बॉस ने कैप्टन के चुनाव कराकर वोटिंग के आधार पर जीतने पर Sana Maqbool को Bigg Boss ने घर का पहला कैप्टन घोषित कर दिया । और साथ ही अगले आदेश तक घर संचालन की जिम्मेदारी भी दी ।

घर का Captain बनते ही Sana Maqbool ने घर के संचालन हेतु सबको ड्यूटी बांट दी हैं । और Captain होने के बावजूद खुद भी बाथरूम ड्यूटी अपने नाम कर ली , जो काबिले तारीफ हैं ।

Bigg Boss Ott 3 : कैप्टेंसी के चयन में चला बाहरवाले का फैसला

Bigg Boss के घर चूंकि बाहरवाला जो इस समय love kataria हैं , लगभग हर फैसले में इनकी अहम भूमिका होती हैं । इसी वजह से बिग बॉस ने घर में वोटिंग के आधार पर नहीं बल्कि बाहरवाले के निर्णय के आधार पर घर का पहला कैप्टन Sana Maqbool को बनाया है । जो बिग बॉस हाउस को अपने अनुसार संचालित करेंगी ।

Source – Jio cinema

हुआ यूं कि बिग बॉस ने नेजी भाई का रैपर शो का आयोजन किया था घर के अंदर । जहां बिग बॉस द्वारा दिए गए आदेश के अनुसार उन्हें किन्ही 4 ऐसे लोगो को चयनित करना था जिनकी तरफ से नेजी को रैप करना था । नेजी ने रणबीर , सना मकबूल , सना सुलतान और अरमान को चुना ।

और इन चारो ने रैप के लिए जो अपनी बाते या लिरिक्स नेजी को बताया , उस आधार पर नेजी ने अपने तरीके से रैप में प्रयोग करते हुए परफॉर्म किया जो काफी अच्छा था । इस रैप शो सबकी एक दूसरे के प्रति भड़ास निकलते हुए देख सकते हैं । कैसे सबने अपने मन की बात कही। फिर वो चाहे सना हो , रणबीर हो , अरमान हो या फिर सना सुलतान हो ।

नेजी द्वारा चयनित इन चारो को बिग बॉस ने कैप्टेंसी के उम्मीदवार के लिए नामित कर दिया । घर के सदस्यों से इन नामित सदस्यों में से किसी एक को कैप्टन बनाने के लिए बिग बॉस ने वोटिंग का रास्ता चुना । लेकिन ये वोटिंग खास थी क्योंकि वोटिंग भौतिक न होकर मोबाइल में हुई ।

Bigg Boss Ott 3 में कैप्टन के चयन के लिए नामित चार लोगो के बीच वोटिंग कराई । इसके लिए बिग बॉस ने उन्ही के द्वारा प्रदान मोबाइल फोन में मैसेज भेजा जिसमे captain के चयन के लिए Sana Maqbool, Sana Sulatan, Armaan Mali और Ranbir में से किसी एक को वोट करना था । सबने अपने –  अपने मोबाइल से कैप्टेंसी के लिए वोट किया।

इसी क्रम में बाहरवाला यानी love kataria से बिग बॉस ने अलग से उनका निर्णय जानना चाहा तो उन्होंने Sana Maqbool का नाम सुझाया । जिसके बाद जब फैसले की बारी आई तो बिग बॉस ने सबको ये कहते हुए फैसला सुनाया कि यहां आप लोगो की नहीं बल्कि बाहरवाला की चलेगी और बाहरवाले ने Sana Maqbool को कैप्टन बनाने के लिए चयनित किया हैं । और Bigg Boss ने Sana Maqbool को Bigg Boss Ott 3 में घर का पहला कैप्टन  घोषित कर दिया अगले आदेश तक। साथ ही यह भी कहां कि बिग बॉस के अगले आदेश तक घर संचालन की जिम्मेदारी सना की होगी ।

Bigg Boss Ott 3 : Captain बनने के बाद Sana Maqbool कैसे चलाएंगी घर ?

Sana Maqbool बिग बॉस घर की कैप्टन बनने के बाद सबसे  पहला काम था , घर की ड्यूटी सब घरवालों के बीच बाटना । जिसमे ड्यूटी में काफी Changes देखने को मिला । अब अरमान और रणबीर किचन में खाना बनाते दिखाई देंगे । वही विशाल को बाथरूम ड्यूटी मिली जिसमे साई उनका साथ देंगे । साथ ही सना ने खुद भी बाथरूम में ड्यूटी करने का निर्णय लिया ।

अब देखना ये होगा कि Sana Maqbool अपनी Captaincy में खरी उतर पाएंगी या नहीं।।

Read more – https://newzghar.com/bigg-boss-ott-3-love-kataria-reelected-for-baharwala/

Exit mobile version