Site icon NEWZ GHAR

Bigg Boss Ott 3 : luv Kataria फिर से बने बाहरवाला

Bigg Boss OTT 3

Bigg Boss OTT 3

Bigg Boss Ott 3  में लव कटारिया एक बार फिर से बाहरवाला बन गए हैं । मतलब एक बार उन्हें फिर से घर के अंदर की जानकारी गुप्त रूप से मिलती रहेगी जिसका उपयोग वो अपने गेम को स्ट्रॉन्ग बनाने में कर सकते हैं ।

इससे पहले भी वो बाहरवाला थे , लेकिन गलती से घर के सदस्य जान गए थे कि बाहरवाला कौन हैं , जिसके चलते लव कटारिया को fire कर दिया गया । साथ ही उन्हें सजा भी दी गई गार्डन एरिया में रात भर हथकड़ी में बंधे हुए थे । साथ ही पब्लिक वोटिंग भी कराई गई । जिसमे दर्शकों ने वोट देकर लव कटारिया को एक बार फिर से सेफ कर लिया हैं ।

Source Jio cinema

Bigg Boss Ott 3 : Love Kataria ने eviction से सेफ होने के बाद क्या किया

Love Kataria Bigg Boss की सजा के बाद घर से बेघर हो एक्ट थे , लेकिन दर्शकों ने वोट करके उन्हें बचा लिया । जिसके बाद उन्होंने दर्शकों को शुक्रिया कहा । हथकड़ी से रिहा होते ही उन्होंने कहा कि अब वो तांडव करेंगे ,जिसे सुनकर कई लोग अचंभित भी हो गए थे । हालांकि उन्होंने ऐसा कुछ किया नहीं ।

इसके बाद Love Kataria को Bigg Boss ने एक बार फिर से बाहरवाला बना दिया । इसके बाद से ही अब एक दूसरे पर शक कर रहे हैं कि नया बाहरवाला कौन हैं ।

नया बाहरवाला बनते ही बिग बॉस ने Love Kataria को एक बड़ा निर्णय लेने को कहा , जिसमे उन्हें वो इस हफ्ते के एलिमिनेशन को रोकना था जिसके बदले घर का वीकली राशन आधा कट जाना था । जिसमे लव कटारिया ने चुना कि इस हफ्ते का एलिमिनेशन रद्द कर दिया जाए । ये निर्णय बिग बॉस ने खुद सबको लिविंग एरिया में बैठा के सुनाया । जिसके बाद घर का वीकली राशन आधा ही आया ।

लेकिन Bigg Boss तो अलग ही खेलते हैं। उन्होंने फिर से नॉमिनेशन की घोषणा कर दी । उन्होंने कहा कि इस बार नॉमिनेशन मेडल पहनाकर किया जाएगा । सबने यह प्रक्रिया चालू की और सब एक दूसरे को कारण बताते हुए मेडल पहनाए । जिसमे सबसे ज्यादा जिन्हे मेडल मिले वो थे विशाल । साथ ही विशाल के साथ  लव , शिवानी अरमान और चंद्रिका भी इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो गए हैं ।

Bigg Boss Ott 3 : luv kataria फिर से क्यों हुए नॉमिनेट

Love Kataria और Vishal Pandey बहुत ही अच्छे फ्रेंड हैं बिग बॉस में शुरुआत से ही Love Kataria और Vishal Pandey एक दूसरे का साथ दे रहे हैं । जिसमे विशाल द्वारा की गई गलती में उसका साथ देने के लिए Love Kataria को कई लोगो ने नॉमिनेट किया । जिसके चलते लव इस हफ्ते फिर से घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो चुके हैं ।

वही अरमान , कृतिका और चंद्रिका बार बार Vishal Pandey को एक गलती के लिए Poke किए जा रहे हैं । अरमान ने यहां तक कह दिया कि विशाल की वजह से लड़कियों ने छोटे कपड़े पहनने बंद कर दिया , चंद्रिका ने मेडल पहनाने से मना कर दिया और हाथ में लिया । इन सब बातो से Vishal Pandey काफी आहत हैं । जो शो में दिख रहा हैं । और वो ये भी कहते नजर आ रहे हैं कि वो अब घर की सब लड़कियों से दूर रहेंगे ।

Bigg Boss Ott 3 : इस हफ्ते नॉमिनेशन से कौन – कौन सुरक्षित हैं ?

नॉमिनेशन के बाद अब बिग बॉस के घर में अभी दीपक , रणबीर , सना मकबूल , सना सुलतान , नेजी, कृतिका और साईं केतन इस हफ्ते घर से बेघर होने से सेफ हो चुके हैं । और इसी के साथ Vishal Pandey, Love Kataria , Shivani , और Chandrika Dixit घर से बाहर होने के लिए नॉमिनेट हैं । अब देखना होगा कि आखिर जनता किसे अपना वोट देकर बचाएगी ।

Read also – https://newzghar.com/bigg-boss-ott-3-laovkesh-kataria-safe-from-eviction/

Exit mobile version