Site icon NEWZ GHAR

Bigg Boss Ott 3 : Lovkesh Kataria हुए बिग बॉस से एलिमिनेट

Bigg Boss Ott 3

Bigg Boss Ott 3

Bigg Boss Ott 3 का फिनाले वीक चल रहा हैं । और ऐसे में।एक शॉकिंग खबर आ रही हैं कि Lovkesh Kataria को घर से निकाल दिया गया हैं । ये खबर सुन फैंस में काफी आक्रोश हैं । Youtuber कम्युनिटी और elvish army जो लवकेश के भी फैन थे सबने अपना विरोध दिखाया हैं । ट्विटर में भी Unfaireviction काफी ट्रेंड हुआ हैं ।Lovkesh के चाहने वाले सब उसको जीतना देखना चाहते थे , लेकिन बिग बॉस ने फिनाले के पहले ही गेम पलट दी , और फिनाले के पहले ही लवकेश कटारिया और अरमान को घर से बेघर कर दिया ।

Bigg Boss Ott 3 :  Lovkesh क्यों हुए Evict

फिनाले वीक में बिग बॉस ने वोटिंग कराई jio cinema app में जहां पर वोटिंग घर से बेघर करने के लिए करवाई जा रही थी , जिसमे वोट के आधार पर अरमान और Lovkesh को ज्यादा वोट मिले , जिससे इन दोनो फिनाले के पहले ही शो से बाहर कर दिया गया।

Bigg Boss OTT 3

लोगो का ये कहना हैं कि Bigg Boss ने unfair किया हैं । क्योंकि उन्होंने वोटिंग गलत तरीके से कराई , वोटिंग में अक्सर सेव करने के लिए वोट कराया जाता हैं , लेकिन इस बार वोट एलिमिनेट करने के लिए कराई गई , जिससे दर्शक कन्फ्यूज हुए हैं , जिससे Lovkesh ,  Armaan और Sana में सबसे ज्यादा वोट Lovkesh और armaan को मिले । जिसके फलस्वरूप Lovkesh और Armaan घर से बेघर कर दिए गए ।

हालांकि Elvish yadav ने एक वीडियो पोस्ट कर लोगो को बताया भी की Lovkesh को वोट ना करे , क्योंकि वो Elimination के लिए हैं । लेकिन लोगो ने ध्यान नहीं दिया और भर – भर के वोट किया । जिससे Lovkesh Kataria घर से बेघर हो गए ।

घर से बेघर होने के बाद Lovkesh Kataria ने क्या कहा ?

Bigg Boss Ott 3 :  लवकेश ने tellymasala को दिए इंटरव्यू में कहा कि गलत हुआ हैं , बिग बॉस Biased हैं । लेकिन बिग बॉस अच्छा शो हैं , आपको इतने दर्शकों का प्यार मिलता हैं । आपको अच्छे से जानने लगते हैं ।और ज्यादा लोग आपसे कनेक्ट होते हैं , उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि सबसे बढ़िया हैं नेगेटिविटी से दूर रहो और अपना काम करते रहो । 

Lovkesh ने कहा कि सब टीआरपी का खेल हैं । उन्हें जनता का प्यार खूब मिला ।

Elvish yadav ने भी लवकेश के एलिमिनेशन के बाद  ट्विटर पर पोस्ट डाली हैं कि ” Votes se nahi nikal paye

इस इविक्शन के बाद से ही फैंस ने बिग बॉस के खिलाफ काफी ट्वीट भी किए हैं , Unfair eviction और Bycott Bigg Boss twitter पर ट्रेंड हुए हैं ।

Bigg Boss Ott 3 : Love के घर से बेघर होने बाद दीपक चौरसिया ने एक वीडियो डाला

वीडियो डालते हुए दीपक चौरसिया ने कहा कि शिवानी ,विशाल और लवकेश के एलिमिनेशन के मुझे भी लगने लगा है कि ये एलिमिनेशन Unfair थे, तीनों का बाहर हो जाना सही नही हैं , ये दुर्भाग्यपूर्ण हैं ।

Lovkesh और अरमान के इविक्शन के बाद घर में रणवीर , सना , साई केतन , नेजी और कृतिका फिनाले के लिए बचे हैं । मतलब अब ये फाइनलिस्ट हैं । इन्ही में से अब कोई विनर बनेगा । शुक्रवार को Bigg Boss Ott 3 का फाइनल हैं ।

घर से बाहर आने के बाद लव और विशाल साथ में नजर आए love kataria एक कंटेंट क्रिएटर हैं और यूट्यूबर हैं । लव Elvish yadav के Bigg Boss में रहने पर उनके लिए वोट अपील और सहयोग की वजह से फेमस हुए थे । Elvish के जीतने का श्रेय सबसे ज्यादा Love ktaraia को ही जाता हैं । Bigg Boss Ott 2 के विजेता Elvish Yadav ने भी Lovkesh के वोट के लिए कई बार अपील की । लेकिन मेकर्स ने गेम ही पलट दी।

read more – https://newzghar.com/lovekesh-kataria-in-bigg-boss-ott-3/

Exit mobile version