Site icon NEWZ GHAR

Lovekesh Kataria In Bigg Boss OTT 3

Lovekesh Kataria

Lovekesh Kataria

Lovekesh Kataria In Bigg Boss OTT 3 : Bigg Boss ott 3 जिओ सिनेमा पर 24 घंटे लाइव चल रहा है इसमें अंदर से अपने पसंदीदा कलाकारों की 24 घंटे की परफॉर्मेंस को आसानी से देख सकते हैं । और उनके परफॉर्मेंस के आधार पर उन्हें वोट दे सकते हैं । कुछ कंटेस्टेंट खुलकर सामने आ रहे हैं , और कुछ अभी भी शांत बैठे हुए है ।

Lovekesh Kataria जो कि Bigg Boss ott 2 के विजेता Elvish Yadav के काफी अच्छे मित्र है । इस बार वह इस शो का हिस्सा बने । और वह भी अपने मित्र की तरह अलग अंदाज में दर्शकों का काफी मनोरंजन कर रहे हैं । एक दिन पहले शो में इनका Ranvir Shorey से बहसबाजी होते हुए दिखा ।

जिसमें Ranvir Shorey उनको बड़ो से बात करने की तमीज सिखाते हुए नजर आ रहे हैं । जबकि लवकेश का कहना है कि यह उनका तरीका है ।

Lovekesh Kataria

बातचीत करने का मजाक करने का जो कि Ranvir Shorey को पसंद नहीं । आया इस पर Lovekesh Kataria ने  माफी भी मांगा । लेकिन इसके बावजूद भी Ranvir और Lovekesh Kataria के बीच कुछ ज्यादा अच्छा नहीं चल रहा है । आइए जानते हैं आखिर Lovekesh Kataria कौन हैं ?

Lovekesh Kataria Biography

Lovekesh Kataria जो की मूरत है हरियाणा के रहने वाले इनके उनका जन्म 1998 में हुआ था । 26 साल की उम्र में Bigg Boss ott 3 तक पहुंचना किसी भी एक्टर के लिए गर्व की बात होती है । Lovekesh Kataria एक सोशल मीडिया influencer है । जो यूट्यूब में वीडियो बनाते हैं । Youtube में इनके 9 लाख से ज्यादा subscriber हैं , और ये इंस्टाग्राम में भी काफी एक्टिव रहते हैं । इनके 2 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर हैं ।

Lovekesh Kataria ने कई म्यूजिक वीडियो भी बनाए हैं जो काफी हिट रहे हैं । अब अभी Bigg Boss ott 3 में कंटेस्टेंट के तौर में पहुंचे हैं । इन्हे Love के नाम से भी जाना जाता हैं |

Read More – https://newzghar.com/chandrika-dixit-in-bigg-boss-ott/

Lovekesh Kataria Age

Lovekesh Kataria का जन्म 28 सितंबर 1998 को हुआ था , अर्थात इनकी उम्र अभी लगभग 26 वर्ष हैं ।

Lovekesh Kataria Education and Career

Lovekesh Kataria ने B. Tech कर रखा है Civil engineering में। और वर्तमान में सोशल मीडिया influencer हैं ,जो यूट्यूब में वीडियो और Instgram में भी एक्टिव रहते हैं । इन्होंने कॉलेज में रहते हुए ही विडियोज बनाना शुरू कर दिया था । इनके यूट्यूब चैनल का नाम The Bakchod Studio था।और आज Bigg Boss Ott 3 तक पहुंच गए । Elvish Yadav के फ्रेंड के तौर में काफी फेमस हो गए हैं ।

Lovekesh Kataria Lifestyle

Lifestyle की बात करे तो Lovekesh Kataria अक्सर अपने विडियोज में महंगी कार में घूमते दिखाई देते हैं । इनके पास Mahindra की thar हैं और Fortuner भी।

Lovekesh Kataria

Lovekesh Kataria Networth

Lovekesh Kataria अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म से अच्छा खासा कमाई कर लेते हैं। साथ ही ब्रांडिंग प्रमोशन भी करते हैं। Youtube विडियोज से भी इनकम हो जाती हैं । ओवरऑल देखा जाए तो 34  लाख महीना तो कम से कम कमा ही लेते हैं ।
ये थी Lovekesh Kataria के बारे में संक्षिप्त जानकारी, अब आगे देखते हैं Bigg Boss Ott 3 के मंच से अपने करियर को किस ओर ले जाते हैं ।

इनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म

Instagram – https://www.instagram.com/corrupt_tuber/

Yourube – https://www.youtube.com/@lovekataria3889/videos

शो में Love Kataria के फ्रेंड बने विशाल पांडेय | इनकी जोड़ी काफी पसंद की जा रही हैं | साथ ही इनकी शिवानी कुमारी से भी अच्छी बनती हैं | रनवीर शोरे , साई केतन और सना मकबूल से इनकी कुछ ख़ास नहीं बन पाती | खैर अभी तो ये शो की शुरुआत हैं समय के साथ शो में बहुत से रिश्ते बनते और बिगड़ते हैं |

Exit mobile version