Site icon NEWZ GHAR

Bigg Boss Ott 3 : बिग बॉस की सजा से Luv Kataria को दर्शकों ने बचाया

Bigg Boss Ott 3

Bigg Boss Ott 3

Bigg Boss Ott 3 : लव कटारिया  को दर्शकों ने वोटिंग कर घर से बेघर होने की सजा से बचा लिया हैं । Luv Kataria को बिग बॉस में सजा सुनाई गई वो भी बहुत बड़ी , जी हां उन्हें गार्डन एरिया में हथकड़ी से लॉक कर दिया गया , वो भी तब तक , जब तक की दर्शकों का फैसला नहीं आ जाता । ये सजा बिग बॉस ने उन्हें सुनाई थी । जो अब खत्म हो गई और Luv Kataria सेफ हो गए ।

Bigg Boss के घर का rule तोड़ने पर बिग बॉस ने पहले उन्हें बचाने वाले घर के अन्य सदस्यों से अगले आदेश तक चक्की पिसवाई । फिर चूंकि उनका घर से बाहर जाना है या नही इस बारे में दर्शकों के वोट मांगे गए । वोट के रिजल्ट तक बिग बॉस ने उन्हें गार्डन एरिया में हथकड़ी से बंध कर रहने का आदेश दिया।

Source – Jio Cinema

Bigg Boss Ott 3 : लव कटारिया को सजा क्यों दी गई ?

Luv Kataria असल में गलती से एक महत्वपूर्ण नियम को तोड़ दिया या ये कहे कि ना चाहते हुए हुआ ये । दरअसल Bigg Boss Ott 3 में बिग बॉस ने प्रारंभ से ही घरवालों के बीच एक बाहरवाला रखा हुआ है जो उन्ही घरवालों में से होता हैं । साथ ही समय समय में बाहरवाला बदल भी देते हैं ।जिसकी जानकारी घर के सदस्यों को उनके व्यक्तिगत मोबाइल फोन में मैसेज के माध्यम से दी जाती हैं जो बिग बॉस ने सबको उपलब्ध कराएं हैं।

सबसे पहले घर के अंदर Sana Sulatan को बाहरवाला बनाया गया , उसके बाद saiketan और अभी Luv Kataria थे। बाहरवाला घर में होते हुए भी घरवाले नहीं जान पाए । लेकिन इस बार विशाल को जो लव के बहुत अच्छे फ्रेंड भी हैं , को लव पर शक हो गया , और उन्होंने लव से ये कहा  भी को उन्हें लगता हैं की तू की बाहर वाला हैं । और ये बात विशाल ने कई बार कहा । हालांकि कई बार Luv Kataria ने इस बात से इंकार भी किया की वो बाहरवाला हैं । लेकिन कई बार वो साफ साफ मना नहीं कर पाए की वो बाहरवाला हैं ।

Bigg Boss Ott 3 इस संबंध में बिग बॉस ने विशाल को confession room में बुला कर इस संबंध में कुछ विडियोज भी दिखाए , जिसमे ये काफी हद तक समझ आ रहा हैं कि विशाल को मालूम हो गया हैं कि Luv ही बाहरवाला हैं ।

इसके बाद बिग बॉस ने बाकी सब घरवालों को इस संबंध में जानकारी दी और सबसे ओपिनियन लिया कि luv को घर में रहना चाहिए या नहीं , जिसमे घर में रहने के पक्ष में केवल तीन थे विशाल , सना मकबूल ,और शिवानी । बिग बॉस ने इन तीनों को अग्रिम आदेश तक गार्डन में रखी चक्की चलाने का आदेश दिया साथ ही Luv को घर से बेघर करने का निर्णय पब्लिक वोटिंग पर छोड़ दिया ।

इसके बाद से ही Luv Kataria गार्डन एरिया में हथकड़ी से पूरी रात बंधे रहे , जिसके बाद बाकि घरवाले उससे मिलने भी आये और हमदर्दी भी जताई | इस पूरे संघर्ष में Luv Kataria के सबसे खाश दोस्त विशाल ने बहुत साथ दिया , फिर वो चाहे चक्की चलाना हो जिससे उनके हाथो में चोट भी लग गई या फिर रात भर लव के साथ गार्डन एरिया में बाहर सोना |

Bigg Boss Ott 3 : इतना ही नहीं शिवानी ने भी लव का बहुत साथ दिया और चक्की भी खूब चलाई जिससे उनके हाथो में दर्द भी हो गया और सना मकबूल ने भी लव का सपोर्ट करते हुए चक्की चलाई | साथ ही वो ये कहती नजर आई कि उन्हें लव और विशाल के साथ बैठना पसंद हैं क्योकि वो उनको हसांते रहते हैं |

लेकिन जनता तो सबसे बड़ी होती हैं , इसलिए जनता ने वोट कर Luv Kataria को सजा से बचा लिया हैं ।

read also – https://newzghar.com/bigg-boss-ott-3-vishal-pandey-parents-crying/

Exit mobile version