Bigg Boss Ott 3 का सफर का आज अंतिम दिन हैं , मतलब आज फिनाले हैं । आज हमे पता चल जायेगा कि Bigg Boss Ott 3 का विजेता कौन हैं । जैसा आपको पता हैं कि फिनाले में केवल 5 कंटेस्टेंट पहुंचे हैं – रणवीर , कृतिका , सना , नेजी और साई केतन । इन्हीं पांचों में से कोई विजेता बनेगा ।
लगभग डेढ़ महीने चले इस शो ने लोगो का अच्छा खासा मनोरंजन किया । पिछले 3 साल से ott प्लेटफार्म पर भी Bigg Boss चल रहा हैं । OTT में बिग बॉस कोविड के दौरान पहला सीजन आया था । जो लोगो ने काफी पसंद किया , पिछले साल Bigg Boss Ott 2 आया ,जिसके विजेता Elvish Yadav रहे , इनकी जीता ऐतिहासिक रही , क्योंकि बिग बॉस के इतिहास में पहला कोई Wild Card कंटेस्टेंट विजेता बना हैं ।
Bigg Boss Ott 3 : winner को क्या मिलेगा ?
Bigg Boss Ott 3 के लिए वोटिंग चल रही हैं , किस कंटेस्टेंट के भाग्य में होगी विजेता की ट्रॉफी , ये जनता ही डिसाइड करेगी । हालांकि फिनाले वीक में Lovkesh Kataria और Armaan Malik भी थे , लेकिन फिनाले से 2 दिन पहले शो से बेघर हो गए । Lovkesh Kataria को पब्लिक वोट की बजाय घरवालों के वोटिंग के आधार पर निकाल दिया गया , जो दर्शकों को काफी Unfair भी लगा , वही अरमान को जनता की कम वोट की वजह से घर से बाहर जाना पड़ा ।
Bigg Boss Ott 3 के विजेता को 25 लाख की राशि मिलेगी।और Bigg Boss Ott 3 विजेता की 🏆 । बिग बॉस का शो लगभग 17 सालो से चल रहा हैं । शुरुआत में इसकी विनिंग राशि 1 करोड़ थी , धीरे धीरे ये कम होती गई और अब 25 लाख हैं ।
Bigg Boss का शो वैसे तो लगभग 3 महीने चलता हैं , लेकिन Ott पर यह शो लगभग डेढ़ महीने का हो होता हैं । OTT पर एक खास बात ये होती हैं कि यह शो 24 घंटे लाइव चलता हैं । दर्शक 24 घंटे अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को लाइव देख सकते हैं । इसी तर्ज पर OTT पर यह कारवां बढ़ता गया और आज Bigg Boss Ott 3 का फिनाले हैं ।
कौन – कौन हैं Bigg Boss Ott 3 के फिनाले में ?
Bigg Boss Ott 3 के फिनाले में 5 कंटेस्टेंट ही बचे हैं – Sana Makbul , Kritika Malik , Ranvir Shorey , Sai Ketan और Naezy , इन पांचों ने अपनी परफॉर्मेंस , अपनी रियल पर्सनालिटी से जनता के दिल में जगह बनाई तभी ये आज फिनाले में हैं । लेकिन विजेता कोई एक ही बनेगा जिसे सबसे ज्यादा वोट मिलेंगे । हालांकि लवकेश और अरमान भी फिनाले वीक में पहुंच गए थे लेकिन लवकेश घरवालों की वोट की वजह से और अरमान पब्लिक वोट की वजह से घर से बेघर हो गए ।
Bigg Boss Ott 3 फिनाले कहा प्रसारित होगा ?
Bigg Boss Ott 3 का फिनाले 2 अगस्त शुक्रवार को Jio Cinema में रात 9 बजे से लाइव आएगा । 21 जून से शुरू हुआ यह शो आज फिनाले की ओर हैं ।
Bigg Boss Ott 3 के मुख्य कंटेस्टेंट जो इस बार शो का हिस्सा बने , Paulami polo das , Sana Sultan , Deepak Chaurasia , Vishal Pandey, Chandrika Dixit , Neeraj Goyat , Armaan aur उनकी दोनो पत्नियां Payal aur Kritika , Ranvir Shorey, Naezy , Sai , Sana Makbul थे। Adnaan Shaikh वाइल्ड कार्ड के तौर पर घर में आए थे , लेकिन एक ही हफ्ते में घर से बेघर हो गए ।
Bigg Boss Ott 3 के इस बार सबसे मुख्य कंट्रोवर्सी विशाल और अरमान का झगड़ा था जो कृतिका की वजह से हुआ , जिसके बाद अरमान को स्पेशल केस मानकर बेघर नहीं किया , जिससे विशाल के फैंस में काफी आक्रोश भी था । साथ ही अरमान अपनी दो शादियों के लिए काफी ट्रोल भी हुए ।
अब देखते हैं घर का कौन सदस्य जनता का फेवरेट बनेगा , और Bigg Boss Ott 3 का विजेता बनेगा ।
Read more – https://newzghar.com/armaan-malik-in-bigg-boss-ott-with-her-both-wife/