Bigg Boss Ott 3 : अरमान और विशाल की हुई लड़ाई ? :

Bigg Boss Ott 3 में अरमान मलिक और विशाल की लड़ाई में कौन सही कौन है गलत ? क्या आप लोग मुझे बता सकते हैं अगर लाइव फीट देख रहे हैं तो जरूर बताइए कमेंट में |इस लड़ाई में सही कौन है ? गलत कौन है ? और आखिरकार लड़ाई शुरू कहां से हुई थी ? मैटर कैसे इतना बड़ा बन गया ? लव कटारिया ने दोनों को ही समझाने की कोशिश की है |

जहां पर अगर अरमान की बात करें तो अरमान काफी ज्यादा पोक कर रहे है , लगातार विशाल को | विशाल ने सीधी बात बोल दी कि आपकी बहुत ही ज्यादा जली हुई है |

Bigg Boss Ott 3 : अरमान और विशाल की लड़ाई क्यों हुई ?


विशाल बहुत ही रिस्पेक्टफुली बात कर रहा है | अभी भी उसने लड़ाई में रिस्पेक्ट नहीं भूली | लगातार सर – सर सर ही कर रहा हैं | जैसे ही विशाल अरमान को नॉमिनेट करके आया , वैसे ही अरमान मलिक चढ़ गया विशाल के ऊपर | अरमान ने बोला कि अब से रोटी जो है पकी हुई होनी चाहिए | तो जिस वे में उसने बोला कि तेरी रोटी कच्ची थी दोपहर की , वो काफी ज्यादा रूड था और |

विशाल को पता चल गया कि भाई यह बंदा जो है मुझसे बहुत ही रूड भाषा में बात कर रहा है | जिसके कारण विशाल भी उसके ऊपर चढ़ गया कि भाई रोटी आपके मैं हाथ जोड़ के नहीं दूंगा , मैं मुंह में नहीं डालूंगा , मैं जो भी कर सकता हूं , मैंने किया आपकी रिस्पेक्ट करके | क्योंकि भाई मैं आपकी रिस्पेक्ट करता हूं , इसीलिए जो है मैं सबके लिए दाल चावल बना रहा था|

Bigg boss ott 3
Bigg boss ott 3

पर आप और पायल भाभी चावल नहीं खाते हैं , तो मुझे जो चीजें नहीं भी आती उसके लिए भी मैंने जो है रोटी बना के आपको दी | और आप जो है अब भड़के हुए हैं क्योंकि आप नॉमिनेट हो चुके हो | और मैंने आपको यही बात बोली कि मेरे पास कोई दूसरा नाम था ही नहीं जो भी नाम था वो उसके लिए मैंने नॉमिनेट कर दिया है | Bigg Boss Ott 3

और मुझे जो है दूसरे लोगों ने भी नॉमिनेट किया मैं थोड़ी ना उनके ऊपर भड़क रहा हूं | तो अरमान मलिक का कहना ये है कि मुझे भी दूसरे लोगों ने नॉमिनेट किया मैं तेरे ऊपर ही क्यों भड़क रहा हूं | मैं दूसरों के ऊपर क्यों नहीं भड़क रहा हूं |

रोटी कच्ची थी | यह था मैटर अरमान मलिक का , जो है का कुछ ना कुछ पोक कर रहे है | अरमान का कहना यह है कि तुझे अपनी टट्टी साफ तो करनी आती नहीं है , बाथरूम में जाता है टट्टी कर लेता है , फ्लश तू करता नहीं | पहले वो सब चीजें सीख चमचा कहीं का | और तुम तो कपल हो यानी कि लव और विशाल को बोला | कपल तक बोल दिया उन्हें |

Bigg Boss Ott 3

काफी सारी ऐसी-ऐसी बातें बोल रहे है जो कि कोई भी टॉलरेट नहीं कर पाएगा | और विशाल जो है एक बार चुप भी हो गया पर फिर भी जो है अरमान मलिक बार-बार पोक किए जा रहे है | वहां पर लव कटारिया जो चुप कर करवाने की भी कोशिश करता है कि भाई आप अभी चुप हो जाओ , अगर आप बोलोगे फिर वो भी बोलेगा |

और विशाल को भी समझाया तो विशाल जो है लव के बोलने पर समझ चुका है वो चुप हो गया | पर सामने वाला बंदा जब पोक करेगा तो दूसरा बंदा तो उठके आएगा ही ना | तो इसीलिए जो है विशाल भी काफी सारी चीजें सुना रहा है |

विशाल ने बोला कि भाई मुझे आपकी अटेंशन वो पता चली कि आपने मुझे कच्ची रोटी के बारे में क्यों टोंट मारी है ? क्यों ये सब चीजें बोली है ? क्योंकि मैंने आपको नॉमिनेट किया है | Bigg Boss Ott 3 घर में सात लोग नॉमिनेट हुए हैं जिसमें से अरमान मलिक का भी नाम है | अरमान मलिक काफी ज्यादा हैरान हो चुके हैं कि वो कैसे नॉमिनेट हो चुके हैं |

अरमान मलिक ये भी बात कहते हुए नजर आए कि हां भाई डर लगता है जब सामने वाला स्ट्रांग हो तो अरमान मलिक को डर है कि भाई मैं कहीं ना कहीं इस हफ्ते जो है Bigg Boss ott 3 से बाहर ना निकल जाऊं क्योंकि नीरज भी काफी ज्यादा स्ट्रांग हैं |

और बिग बॉस बहुत जल्दी-जल्दी कंटेस्टेंट को बाहर निकालेंगे क्योकि 100 दिन का यह शो नहीं है | तो जल्द से जल्द जो है कंटेस्टेंट को बाहर का रास्ता दिखाना पड़ेगा अब आप बताइए इस लड़ाई में कौन सही कौन गलत ?

Leave a Comment

× Whatsapp