Bajaj Freedom 125 : विश्व की पहली CNG Bike

Bajaj ने आज World’s first CNG बाइक Bajaj Freedom 125 लॉन्च कर दी हैं । भारत की काफी पुरानी ऑटोमोबाइल कंपनी ने आज विश्व की पहली CNG बाइक लॉन्च कर दी हैं । साथ ही इसका प्राइस भी बहुत किफायती रखा गया हैं ।

Bajaj Freedom 125 तीन वेरिएंट में उपलब्ध है – Drum, Drum LED और Disc LED ।। यह तीन रेंज में उपलब्ध होगी – 95000  बेस मॉडल की कीमत होगी । Mid और top रेंज 1.05 और 1.10 लाख कीमत होगी ।

Bajaj Freedom 125
Bajaj Freedom 125

आज पुणे में एक कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की उपस्थिति में राजीव बजाज ने विश्व की पहली CNG बाइक का अनावरण किया हैं ।

Bajaj Freedom 125 के फीचर्स

इसकी सबसे मुख्य विशेषता Bajaj Freedom 125 में दोनो अर्थात पेट्रोल और CNG दोनों ऑप्शन होंगे जिसे हम अपनी सुविधानुसार मात्र एक स्विच के माध्यम से चूज कर सकते हैं ।

इसमें 125 CC का इंजन दिया हुआ है ।

Bajaj Freedom 125 में मोबाइल चार्जिंग के लिए USB Point दिया हुआ हैं ।

इसमें डिजिटल मीटर दिया हुआ हैं जिसमे सामन्यतः अभी नेविगेशन शो होंगे जैसे पेट्रोल और CNG की मात्रा इत्यादि ।

साथ ही इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का भी फंक्शन दिया हुआ हैं ।

Bajaj Freedom 125 के टॉप वेरिएंट में फ्रंट में Disc ब्रेक और रियर में drum ब्रेक दिया हुआ हैं ।

Bajaj Freedom 125 Mileage

Bajaj Freedom 125 में दोनों विकल्प है Petrol और CNG। पेट्रोल में इसका माइलेज लगभग 60km/L और CNG में तो इसका माइलेज शानदार हैं ।

कंपनी का कहना हैं कि Bajaj Freedom 125 में सीट के नीचे CNG टैंक लगाया गया हैं , जिसकी क्षमता 2KG की हैं । एक बार फुल टैंक करने में यह 200 KM तक चल सकती हैं ।

Bajaj Freedom 125 Price

यह तीन वेरिएंट में उपलब्ध हैं

Freedom 125 NG04 DISC LED    – 1,10,000/-

Freedom 125 NG04 DRUM LED – 1,05,000/-

Freedom 125 NG04 DRUM         – 95,000/-

Bajaj Freedom 125 Bike Colour

यह 7 कलर्स में उपलब्ध हैं ।

Carribean Blue

Pewter grey -Black

Cyber White

Ebony Black – Grey

Racing Red

Pewter grey -Yellow

Ebony Black -Red

read more – https://newzghar.com/5-new-upcoming-bikes-in-india-2024/

Leave a Comment

× Whatsapp