Site icon NEWZ GHAR

Alka Yagnik को हुई गंभीर बीमारी

ALKA YAGNIK

ALKA YAGNIK

Alka Yagnik गंभीर बीमारी से ग्रस्त हो गई । उन्हें कुछ भी सुनाई नहीं दे रहा हैं । डॉक्टरों के अनुसार rare sensory neural nerve hearing loss हैं।

इस बात की जानकारी उन्होंने खुद इंस्टाग्राम पोस्ट के माध्यम से दी हैं । उन्होंने कहा कि ,” कुछ हफ्ते पहले जब मैं फ्लाइट से उतरी तब मुझे अचानक महसूस हुआ की कुछ सुनाई नहीं दे रहा था । आज बहुत हिम्मत करके मैं अपनी चुप्पी तोड़ते हुए सबको इस बारे में बता रही हूं।

Alka Yagnik को कौन सी बीमारी हुई ?

Alka Yagnik की इंस्टा पोस्ट में उन्होंने बताया की इस बीमारी को डॉक्टरों ने rare sensory neural nerve hearing loss के रूप में चिन्हित किया हैं ।

“उन्होंने बताया की की इसके पहले वो वायरल से पीड़ित थी उसके बाद ये बीमारी हुई। इस अचानक हुई बीमारी ने मुझे बहुत तोड़ दिया हैं । लेकिन हिम्मत करके मैं इसे स्वीकार कर रही हूं और अपने सब प्रशंसकों से सावधान रहने को कहा कि  loud Music और हेडफोन के प्रयोग से सावधान रहे । मुझे आशा हैं कि आपके प्यार और दुवाओं से मैं जल्द ठीक होकर आप सबके बीच आऊंगी।”

READ ALSO – https://newzghar.com/pushpa-2-the-rule-release-date/

Alka Yagnik भारतीय सिनेमा जगत की जानी मानी प्ले बैक सिंगर हैं । लगभग 4 दशकों से अपनी गायकी के लिए प्रसिद्ध हैं । उन्हें फिल्मफेयर जैसे कई राष्ट्रीय पुरस्कार भी प्राप्त हैं ।आज भी इनके गाए गाने लोगो की जुबान पर रहते हैं , कुछ कुछ होता हैं , tip tip बरसा पानी जैसे गाने आज भी मन को छू जाते हैं ।

हम सब उपर वाले से दुआ करते हैं की अल्का जी जल्द से जल्द ठीक होकर फिर से अपनी आवाज के जादू से हम सबको मंत्र मुग्ध कर दे ।

Exit mobile version