Alka Yagnik गंभीर बीमारी से ग्रस्त हो गई

उन्हें कुछ भी सुनाई नहीं दे रहा हैं ।  

डॉक्टरों के अनुसार rare sensory neural nerve hearing loss हैं। 

उन्होंने बताया की  इसके पहले वो वायरल से पीड़ित थी उसके बाद ये बीमारी हुई।  

अपने सब प्रशंसकों से सावधान रहने को कहा कि  loud Music और हेडफोन के प्रयोग से सावधान रहे । 

Alka Yagnik भारतीय सिनेमा जगत की जानी मानी प्ले बैक सिंगर हैं । 

लगभग 4 दशकों से अपनी गायकी के लिए प्रसिद्ध हैं । उन्हें फिल्मफेयर जैसे कई राष्ट्रीय पुरस्कार भी प्राप्त हैं । 

हम सब उपर वाले से दुआ करते हैं की अल्का जी जल्द से जल्द ठीक होकर फिर से अपनी आवाज के जादू से हम सबको मंत्र मुग्ध कर दे । 

विस्तार में जानकारी के लिए CLICK HERE