निर्जला एकादशी 2024 में कब पड़ रही हैं , 17 को या 18 को , आइये जानते हैं ?

सूर्योदय की वजह से इस बार 18 को मनाई  जाएगी |  जाएगी |

सूर्योदय से 96 मिनट पूर्व एकादशी उपस्थित है तो वह पूर्ण और शुद्ध एकादशी कहलाती है |

यह एकादशी तिथि का प्रारंभ हो रहा है -17 जून 2024 प्रातः 4:43 पर और पूर्ण होगी 18 जून मंगलवार को सुबह 6:24 पर  |

17 जून को जो एकादशी तिथि है वह दशमी मिश्रित एकादशी है |

एकादशी के दिन एक गृहस्थ को भी उपवास करना चाहिए

कुर्म पुराण , नारद पुराण और विष्णु रहस्य में तो यहां तक बताया गया है कि केवल मूर्ख व्यक्ति ही दशमी सम्मिलित एकादशी का पालन करता है |

इसलिए इस बार 18 जून को ही हम निर्जला एकादशी का पालन कर रहे हैं  |

भगवान् आपकी सब मनोकामनाओं को पूर्ण करे |