सोशल मीडिया से फेमस हुए अरमान मालिक अब दिखेंगे अपनी दोनों बीवियों के साथ Bigg Boss Ott 3 में

अपनी दो बीवियों की वजह से चर्चा में रहते हैं । साथ ही दोनो बीवियों के साथ इनकी बॉन्डिंग और आपसी प्यार को देख दर्शक काफी पसंद करते हैं ।

Bigg Boss Ott 3 में Armaan Malik अपनी दोनों बीवियों Kritika और Paayal के साथ Bigg Boss house में एंट्री लिए हैं ।

Armaan Malik ने अपने कैरियर की शुरुआत टिक टॉक से की थी | शुरू में इनको videos पर कोई खास रिस्पांस नहीं मिलता था | 

लेकिन बाद में इन्होंने जैसे ही उनकी दो पत्नियों के साथ वीडियो अपलोड करना शुरू किया , तो फिर वहां से यह काफी पॉपुलर हो गए |

दर्शक इनकी तिकड़ी को काफी पसंद भी करते हैं ।हालांकि इनका कहना हैं कि ये तीनों व्यक्तिगत खेल रहे हैं लेकिन फैमिली होने का कुछ फायदा तो हैं । और सबसे बड़ा हैं, मोरल सपोर्ट ।

इनके पास रेंज रोवर जैसी लक्ज़री कार हैं | अरमान अच्छा खासा सोशल मीडिया से और ब्रांडिंग से कमाते हैं | और अपना सब कुछ अपनी बीवियों के नाम कर रखा हैं 

Armaan Malik

अब देखना यह होगा कि Armaan Malik अपने सोशल मीडिया जैसे यूट्यूब और इंस्टाग्राम की तरह Bigg Boss OTT 3 में भी दर्शको को एंटरटेन कर पाएंगे या नहीं ? 

और अधिक जानकारी के लिए क्लिक करे |