Site icon NEWZ GHAR

UGC NET June 2024 , City Intimation

UGC NET

UGC NET

UGC NET June 2024 के परीक्षा हेतु एग्जाम सिटी स्लिप जारी कर दी गई हैं | अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट में जाकर अपनी डिटेल डालकर Exam City Intimation डाउनलोड कर सकते हैं | इससे परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में सुविधा होगी |

यह परीक्षा NTA ( National Testing Agency ) द्वारा आयोजित की जाती हैं | इससे पहले सीबीएसई आयोजित करता था | इसमें लाखो इसमें पास होने वाले अभ्यर्थी विश्वविद्यालय में पढ़ाने हेतु योग्य माने जाते हैं , अर्थात पात्रता परीक्षा पास करके अभ्यर्थी विश्विद्यालय / कॉलेज की भर्ती हेतु योग्य हो जाते हैं |

UGC NET की परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती हैं , जून 2024 के लिए आवेदन 20 अप्रैल 2024 से शुरू हो गए थें जिसकी अंतिम तिथि 19 मई 2024 थी | 21 मई 2024 से 23 मई 2024 तक संशोधन का अवसर दिया गया था |

Also read https://newzghar.com/josaa-counselling-2024-schedule-registraion/

UGC NET june 2024 की परीक्षा कब होगी ?

नेट 2024 की परीक्षा जो 83 विषयो के लिए आयोजित होने वाली हैं , यह परीक्षा 18 जून 2024 को भारत के विभिन्न शहरों में होगी | इसके लिए Exam City Intimation जारी कर दी गई हैं | ध्यान रहे यह प्रवेश पत्र नहीं हैं | यह केवल Exam City की जानकारी हेतु हैं | प्रवेश हेतु Admit Card अलग से जारी किया जाएगा |

UGC NET june 2024 के लिए Exam City Intimation कैसे डाउनलोड करे ? जाने Step by Step प्रक्रिया

1-सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट https://ugcnet.nta.ac.in/ में जाए |

UGC NET

2 – फिर Click here to City Intimation पर क्लिक करे |

UGC NET


3 – इसके बाद Application Number और जन्मतिथि भरकर सबमिट करे |
4 – City Intimation में Photo और QR कोड अच्छे से चेक कर ले , यदि इनमे से कुछ भी मिसिंग है तो पुनः डाउनलोड करें |

Exit mobile version