Site icon NEWZ GHAR

Stree 2 Trailer Released : “स्त्री” आ गई फिर से

Stree 2

Stree 2

2024 की मोस्ट अवेटेड मूवीज Stree 2 का ट्रेलर रिलीज हो गया हैं | ‘वो स्त्री है कुछ भी कर सकती है’ पिछली बार सिर्फ बोल के बताया था , इस बार करके दिखाने की बारी आ गई है | फर्स्ट टाइम ऐसा होने वाला है , बॉलीवुड की हिस्ट्री में जब एक हीरोइन बाकी सारे टॉप लेवल के एक्टर्स पे भारी पड़ने वाली है | कमबैक हो तो Shraddha Kapoor के जैसा वरना एक साल में 10 मूवीज रिलीज करने के बाद भी लोग पब्लिक का रिस्पेक्ट नहीं जीत पाते हैं |

एक फीमेल केंद्रित फिल्म पूरी बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री को पीछे छोड़कर 2024 में नंबर 1 बनने वाली है |

इतना कॉन्फिडेंस कहां से आया ? सिंपल , ट्रेलर तो देखो , हां जी Stree 2 का मोस्ट अवेटेड ट्रेलर फाइनली रिलीज़ हो गया है | मेकर्स ने टीजर के जैसा रायता नहीं फैलाया | उस गड़बड़ की वजह से आज भी 50 प्रतिशत लोगों को लग रहा है जो रिलीज हुआ वो तो Stree 2 का वही टीजर है ना जो मुंजा के साथ देख लिया था ,नया कब आया , Stree 2 के मेकर्स ने जो कंफ्यूजन फैलाया है उसकी सफाई अब ये खुद करेंगे | अच्छी बात यह है कि ट्रेलर इतना दमदार है कि लोग खुद इसको ढूंढते हुए आएंगे |

Source – Instagram.com/shraddhakapoor

Stree 2 Trailer

आज तक सुना था हर सफल आदमी के पीछे एक औरत का हाथ होता है , पहली बार देख रहे हैं कि एक डरे हुए आदमी के पीछे भी औरत का ही हाथ होता है | बाप रे क्या ट्रेलर है हॉरर विद कॉमेडी | दोनों के दोनों एकदम परफेक्ट एक तीर से दो निशाने लगाना शायद इसी के लिए लिखा गया था | सिर्फ ये एक सीन काफी है थिएटर्स में अभी से बैठने के लिए | Shraddha Kapoor का ट्रांसफॉर्मेशन फॉर्म , नजर ना लग जाए |

बॉलीवुड के अंदर शायद किसी हीरो के पास इतनी ताकत नहीं होगी जितना खतरनाक स्क्रीन प्रेजेंस श्रद्धा कपूर का लग रहा है | इस ट्रेलर के अंदर उनका सिर्फ एक सीन और 6 साल पुरानी सारी बातें दिमाग में गोल-गोल फ्लैशबैक की तरह वापस आ गई |

इतना स्ट्रांग कनेक्शन एक फिल्म के साथ , मजाक थोड़ी है भाई जिस फिल्म के अंदर इंसान तो छोड़ो एक चोटी जब किसी लीड कैरेक्टर के बराबर फील होने लग जाए तो ऐसी फिल्म को देखने से कैसे रोक लोगे आप ऑडियंस को | स्त्री को विलन समझने वालों के लिए यह “सर कटा” आउट ऑफ सिलेबस आ गया है | ट्रेलर बड़ी चालाकी से उसके बारे में इशारा तो करता है लेकिन उसकी पहचान सिर्फ थिएटर में रिवील करने का वादा करके टिकट बुक करने की गारंटी बन जाता है | काफी डरावने सींस डाले हैं , फिलहाल सर कटे वाले सीन्स जो फिल्म के सब्जेक्ट को सीरियस बनाते हैं साथ में कोई मैसेज भी मिलेगा यह बात पक्की है |

काफी लोग स्त्री के सब्जेक्ट को हल्के में लेते हैं क्योंकि सेटिंग थोड़ी देसी टाइप की है | हाईफाई बजट वाले सेट नहीं है थोड़ा मॉडर्न सिनेमा कम दिखता है | लेकिन यही चीज इस Stree 2 के ट्रेलर की सबसे बड़ी पावर साबित होगी | एक रिलेटेबल सब्जेक्ट हमारी भाषा में बात करना , इससे पब्लिक चुंबक की तरह खींची चली आएगी |

Mass With Class का इससे बेहतर example शायद कोई दूसरा नहीं हो सकता | पब्लिक भी है और स्मार्ट सिनेमा लवर्स भी जिनको दिमाग चला के फिल्म देखना अच्छा लगता है , पिछली बार तो सिर्फ एक चुड़ैल के चक्कर में हम चक्कर खा गए थे , इस बार तो गिनती कम पड़ जाएगी इतने सारे भूतिया कैरेक्टर्स को शामिल कर लिया गया है | फिल्म का लेवल पिछली वाली स्त्री से काफी बड़ा हो चुका है |

Stree 2

सबसे बात यह है कि एक्टर्स वही पुराने हैं जिनके साथ इमोशंस वही पुराने हैं | वैसे तो सबसे बड़ा चैलेंज होता है एक पब्लिक फेवरेट फिल्म का सीक्वल लेकर आना , और लोगों की एक्सपेक्टेशन को मैच करना | कितने लोग फेल हो गए लेकिन Stree 2 का ट्रेलर सच में उस फिल्म के एक्साइटमेंट को 10 टाइम्स मल्टीप्लाई कर रहा है , क्योंकि पिछली बार जो सवाल अधूरे थे वो इस बार पूरे होने जा रहे हैं | जो लोगों को चाहिए था वो उनको दे दिया है | Shraddha Kapoor मांग रहे थे ,श्रद्धा कपूर मिल गई हैं , ट्रेलर और पूरी फिल्म का एक्स फैक्टर यही चेहरा होगा ,बाकी एक्टर्स का इस्तेमाल सही से हो रहा है कॉमेडी को कैरी फॉरवर्ड करने में |

Rajkumar Rao की कॉमेडी टाइमिंग और फनी डायलॉग्स थिएटर में आग लगा देंगे | लेकिन हॉरर जो स्त्री की बैकबोन है वो श्रद्धा कपूर की जिम्मेदारी होगी | स्पेशली अब जब “सर कटा” के सामने अपने असली रूप में आना पड़ेगा , वैसे स्त्री को हाईड रख के अभी भी मेकर्स ने बड़ा चालाकी वाला मूव किया है | इस पूरे मुकाबले को शुरू भी इन्होंने किया खत्म भी यही करेंगी | जबरदस्त स्टोरी टेलिंग देख सकते हो आप , प्रेजेंट को सॉल्व करने के लिए पास्ट में फिल्म को लेकर जाना और फ्यूचर को बचाने के लिए अच्छाई वर्सेस बुराई की लड़ाई , कभी-कभी तो लगता है Stree 2 भूतिया फिल्म कम और सुपरहीरो या सुपर हीरोइन मूवी ज्यादा बन गई है |

Stree 2 कब रिलीज़ होगी ?

Stree 2 का ट्रेलर तो लाजवाब हैं यह 15 अगस्त 2024 को थिएटर में रिलीज़ होने वाली हैं |अब देखना ये होगा की मूवी थिएटर में धमाल मचा पाती हैं या नहीं |

Read also – https://newzghar.com/shraddha-kapoor-accepted-her-relationship-with-rahul/

Exit mobile version