Site icon NEWZ GHAR

Son Of Sardar 2 की शूटिंग हुई प्रारम्भ

Son Of Sardar 2

Son Of Sardar 2

Son Of Sardar 2 की शूटिंग शुरू हो चुकी हैं | जल्द ही आपको यह भी पता चल जायेगा की यह कब रिलीज़ होगी | Ajay Devgan ने अपने सोशल मीडिया में शूटिंग का वीडियो डालते हुए इस बात की मोहर लगाई हैं Son Of Sardar 2 की शूटिंग चालू हो गई हैं | 2013 में आई Son Of Sardar की सीक्वल होगी Son Of Sardar 2

Ajay Devgan इस साल धड़ाधड़ फिल्में ला रहे हैं इस साल अभी तक उनकी तीन फिल्में रिलीज हो चुकी हैं – Shaitan , Maidan और “Auron me kahan dam tha ” उनकी आगामी फिल्मों की लिस्ट भी लंबी चौड़ी है , जिसमें सीकल्वस भी भर-भर कर शामिल हैं | फिर चाहे वह Singham Again हो , De De Pyar de 2 हो या फिर Son Of Sardar 2 , ताजा जानकारी यह है कि Son Of Sardar 2 मल्टीस्टारर फिल्म होने वाली है , जिसमें एक नहीं दो नहीं बल्कि 11 एक्टर्स होंगे | डायरेक्टर विजय कुमार अरोड़ा इस कॉमेडी फ्रेंचाइजी फिल्म को बनाने में एक रत्ती कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं |

Son Of Sardar 2 में कौन – कौन एक्टर होंगे ?

इसे वो फुल टू फैमिली एंटरटेनमेंट फिल्म के तौर पर बनाना चाहते हैं तभी तो Ajay Devgan , Sanjay Dutt और Mrunal Thakur के अलावा इसमें 11 नए एक्टर्स का नाम शामिल हो चुका है | विजयराज , रवि किशन , चंकी पांडे नीरू बाजवा , दीपक डोबरियाल , कुबरा सेठ , बिंदु दरा सिंह , मुकुल देव , शरद सक्सेना , रोशनी वालिया और अश्विनी काल सेकर जैसे कलाकार भी होंगे | जो स्क्रीन पर अपनी कॉमिक टाइमिंग का जादू दिखाएंगे |

Son Of Sardar 2

Son Of Sardar 2 एक मजबूत फैमिली एंटरटेनर फिल्म है , इसलिए मेकर्स चाह रहे हैं कि इस फिल्म की कास्टिंग तगड़ी हो | अजीबोगरीब किरदार के साथ इस फिल्म के कैरेक्टर्स कॉमेडी जनरेट करेंगे | मेकर्स ने कैरेक्टर के हिसाब से एक्टर्स को कास्ट किया है | अब 2025 में इसके पूरे होने की उम्मीद है | फिलहाल फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है , इसे स्कॉटलैंड में शूट किया जा रहा है पिछले साल खबर आई थी कि इस बार Son Of Sardar 2 में अजय देवगन के साथ Sunny Deol भी नजर आ सकते हैं |

Son Of Sardar 2 के लिए Ajay Devgan के साथ-साथ Sunny Deol को भी अप्रोच किया गया था | हालांकि सनी ने इस प्रोजेक्ट को हां कहा या नहीं इसकी कोई जानकारी फिलहाल नहीं मिली है | Son Of Sardar 2 पूरी तरह से अजय देवगन की फिल्म होगी क्योंकि इसके प्रोड्यूसर भी वो खुद हैं , Son Of Sardar 2 का सिर्फ टाइटल पुराना होगा बाकी फिल्म बिल्कुल नए कलेवर के साथ जनता के बीच में रखी जाएगी |

Sonakshi Sinha की तरह क्या Mrunal thakur भी इस फिल्म में जान डाल पाएगी ?

Son of Sardar में सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी कॉमिक टाइमिंग से फिल्म में चार चांद लगा दिया था । इसके साथ ही फिल्म में।कुछ एक्शन सीन भी दिए थे । जिससे फिल्म सुपरहिट हुई थी ।लेकिन क्या Mrunal thakur भी अपना जादू चला पाएंगी।

अगर देखा जाए तो कास्टिंग करते समय ही ये सोच कर ही कास्ट किया गया होगा । और वैसे भी। Mrunal Thakur इस समय टॉप की एक्टर्स हैं । पिछले कुछ समय में इन्होंने जिन मूवीज में काम किया हैं वो सब सुपरहिट हुई हैं । अपनी कला , खूबसूरती और एक्सप्रेशन से दर्शकों के दिलो में राज कर रही हैं ।

सीतारामम इनके करियर की बहुत लकी मूवी हैं जिससे इनके करियर को पंख लग गए । इसके बाद इन्होंने कई सुपरहिट मूवीज दी । बॉलीवुड हो या साउथ सब जगह इनका डंका बज रहा हैं । दर्शकों को बेसब्री से इन्तजार रहेगा Son of Sardar 2 में Mrunal Thakur को Ajay Devgan के साथ देखने का और थियेटर में लंबी लाइन देखने का ।

read more – https://newzghar.com/sheikh-hasina-resign-from-bangladesh/

Exit mobile version