Pushpa 2 Release Date : पुष्पा 2 अब इस तारीख से सिनेमा घर में देख पाएंगे |

Pushpa 2 की नई रिलीज डेट की घोषणा कर दी गई हैं , यह इस साल के अंत यानि Dec 2024 में रिलीज होगी। इसकी पुष्टि खुद Allu Arjun ने अपने ट्विटर अकाउंट X में ट्वीट करके किया हैं । पहले यह 15 अगस्त 2024 को रिलीज़ की घोषणा की गई थी जो पोस्टपोंड कर दी गई हैं और अब यह 6 दिसंबर 2024 को रिलीज़ होगी |

Pushpa The Rise की अपार सफलता के बाद दर्शकों को Pushpa 2 का बेसब्री से इंतजार था । जो आज खत्म हुआ अब लोगो को दिसंबर तक का इंतजार हैं ।

Pusha 2 कब रिलीज होगी ?

Allu Arjun ने अपनी X पोस्ट में इस बात का आज खुलासा करते हुए लिखा कि – Pushpa 2 The Rule in cinemas from December 6th, 2024.

Pushpa 2 में Allu Arjun के साथ Rashmika Mandana भी नजर आएंगी | रश्मिका वैसे भी इंडियन क्रश हैं | पुष्पा की सफलता की खुमारी दर्शको में सर चढ़कर बोल रही थी , जो अभी भी बरकरार हैं | साउथ इंडिया के साथ नार्थ इंडिया और विदशो में इसकी खुमारी देखने को मिली |

READ ALSO – https://newzghar.com/category/entertainment/

पुष्पा 2 का ट्रेलर पहले ही रिलीज़ कर दिया गया था , जो काफी फेमस हुआ था | साथ ही 15 अगस्त 2024 को रिलीज़ की घोषणा भी कर दी गई थी | लेकिन किन्ही कारण से इसे पोस्टपोंड कर दिया गया हैं | अब यह 15 अगस्त 2024 की बजाय 6 दिसंबर 2024 को वर्ल्डवाइड रिलीज़ की जाएगी |

Leave a Comment

× Whatsapp