Budget 2024 : बजट 2024 की मुख्य बाते जो आपको जानना चाहिए

Budget 2024 देश की वित्त मंत्री श्री मती निर्मला सीतारमन ने आज संसद में पेश किया । श्री मती निर्मला सीतारमन द्वारा यह लगातार 7 वी बार बजट पेश किया जा रहा हैं। बजट 2024 का यह अंतरिम बजट मध्यमवर्गीय के लिए ठीक ठाक रहा । सैलरी और पेंशनधारियों को टैक्स में नई टैक्स रेजीम में छूट का दायरा बढ़ा दिया । साथ ही स्टैंडर्ड डिडक्शन की सीमा बढ़ा 75000 कर दिया गया हैं । इसी के साथ बिहार और आंध्रप्रदेश को खास बजट अलग अलग कार्यों हेतु आवंटित किया हैं ।

Budget 2024 : वेतनभोगियों और पेंशनधारियों को क्या मिला ?

पिछले कई वित्त वर्षो से टैक्स स्लैब में कोई परिवर्तन नहीं किया गया था, लेकिन इस अंतरिम बजट में सैलरी पर्सन का काफी ध्यान रखा गया हैं सबसे मुख्य टैक्स स्लैब में सुधार/परिवर्तन। आइए जानते हैं न्यू टैक्स स्लैब के बारे में-

New Tax Slab

0 – 3 लाख आय पर कोई टैक्स नहीं

3 – 7 लाख आय पर 5 % टैक्स

7 – 10 लाख आय पर 10% टैक्स

10 – 12 लाख आय पर 15% टैक्स

12 – 15 लाख आय पर 20 टैक्स

15 लाख से अधिक आय पर 30 % टैक्स लगाया जाएगा ।

-स्टैंडर्ड डिडक्शन सैलरी कर्मचारियों के लिए 50000 से बढ़ाकर 75000 कर दिया गया हैं ।

-वही पेंशनधारियों के लिए इसकी सीमा 15000 से बढ़ाकर 25000 कर दी गई ।

-Short term कैपिटल गेन्स पर टैक्स 15% से बढ़ाकर 20% कर दिया गया।

-Long term कैपिटल गेन्स में 10% से बढ़ाकर 12.5 %टैक्स कर दिया गया हैं ।

-हालांकि Capital Gains की लिमिट बढ़ाकर 1.25 लाख कर दी गई , जो पहले 1 लाख थी । अर्थात अब 1.25 लाख तक की Capital Gains में कोई टैक्स नहीं लगेगा ।

Budget 2024

Budget 2024  की थीम हैं –

1 Employment

2 Skilling

3 MSMEs

4 Middle Class

महिलाओं और लड़कियों की फायदेमंद स्कीम के लिए 3 लाख करोड़ का बजट रखा गया हैं ।

North East रीजन में 100 से अधिक India Post Payment Bank की स्थापना की जाएगी ।

मुद्रा लोन में Tarun कैटेगरी में लोन की सीमा 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख कर दी गई ।

5 साल में 20 लाख से अधिक युवाओं को प्रशिक्षत करने का लक्ष्य रखा गया हैं ।

5 साल में 1 करोड़ से अधिक युवाओं को 500 टॉप कंपनीज में में इंटर्नशिप का मौका देगी। जिसमे 5000 महीना भत्ता भी।मिलेगा ।

चयनित शहरो में 100 साप्ताहिक “haats” विकसित किए जाएंगे ।

PM Awas Yojana में 10 लाख करोड़ में का निवेश किया जाएगा ।

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojna के अंतर्गत 1 करोड़ घरों को 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त दी जायेगी ।

विष्णुपद टेंपल कॉरिडोर और महाबोधी टेंपल कॉरिडोर काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की तरह विकसित किया जाएगा ।

Nalanda का विकास किया जाएगा ।

Odisha के मंदिरों , वाइल्ड लाइफ सेंचुरी , सभ्यता का विकास किया जाएगा ।

आंध्रप्रदेश और बिहार के लिए खास

आंध्रप्रदेश के लिए अमरावती को राजधानी के रूप में विकसित करने के लिए 15000 करोड़ रुपए की मदद की गई । इसी के साथ बिहार को 26000 करोड़ का खास पैकेज दिया गया जिसमे रोड इत्यादि के विकास के लिए दिया गया हैं ।

Budget 2024 में क्या सस्ता क्या महंगा ?

मोदी 3.0 का पहला बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने आज पेश किया , यह बजट इनके द्वारा पेश किया जाने वाला सातवां बजट हैं । आइए जानते हैं क्या महंगा होगा क्या सस्ता ?

महंगी होने वाली वस्तुएं

सुपारी

सोलर ग्लास

प्लास्टिक की वस्तुएं

Lab के केमिकल

सस्ती होने वाली वस्तुएं

सोना चांदी

इंपोर्टेड ज्वेलरी

प्लेटिनम ज्वेलरी

कैंसर मेडिसिन

मोबाइल चार्जर

चमड़े की वस्तुएं

Ex ray ट्यूब

Budget 2024 में मुख्य रूप से अन्नदाता , गरीब , युवा और महिलाओं के विकास पर ध्यान दिया गया हैं | इन सबको ध्यान में रखकर ये बजट पेश किया हैं |

read more – https://newzghar.com/chandipura-virus-symptoms-treatment/

Leave a Comment

× Whatsapp