Bigg Boss Ott 3 में Armaan और Vishal Pandey के झगड़े के बाद अरमान को खूब ट्रोल किया जा रहा हैं , क्योंकि अरमान ने Bigg Boss के घर का सबसे बड़े नियम का उल्लंघन किया हैं -No vilonce मतलब घर में किसी भी हालत में हिंसा नहीं होनी चाहिए । लेकिन अरमान ने इसी नियम को तोड़ा हैं ।
Vishal Pandey और Armaan में पहले से ही काफी नोक झोंक चल रही थी लेकिन वीकेंड के वार में देखने को मिला कि कैसे इनकी छोटी नोक झोंक ने बड़ा रूप ले लिया । अरमान ने अपना आपा खो दिया और उन्होंने Vishal Pandey को थप्पड़ मार दिया । जबकि Vishal Pandey ने बदले में कुछ हिंसा नहीं की । इसके बाद घर वालो ने बीचबचाव किया ।
Bigg Boss Ott 3 में Vishal Pandey के माता पिता ने क्या कहा ? आइए जानते हैं –
Vishal Pandey के माता पिता ने एक पोस्ट के जरिए कहा कि – अरमान को घर से बाहर निकालिए , कोई उनके बेटे को हाथ भी लगाएगा उनसे बर्दास्त नही होगा । विशाल ने कोई गलती नहीं की , शो में उसकी रियल पर्सनालिटी ही दिख रही हैं वो जैसा है है वैसा ही दिखा रहा हैं । वो fake नहीं हैं ।
उन्होंने कहा कि – विशाल ने जिस तरह से कृतिका के बारे में कहा और वो गलत नहीं था । उन्होंने रोते हुए हाथ जोड़कर मेकर्स से कहा कि – अरमान को घर से निकाले उसने गलत किया हैं ।
Vishal Pandey के पिता ने कहा – कि उनकी फैमिली ऐसी नही हैं । हम बहुत सीधे साधे लोग हैं । मेरा बेटा अपनी मेहनत से यहां तक पहुंचा हैं किसी के सपोर्ट से नहीं । उन्होंने कहा कि उनका बेटा कंटेंट क्रिएटर है तो हैं । इसमें कुछ गलत नहीं हैं । घर में जो लोग इसको परेशान कर रहे है उनको कोई क्यों नही कुछ बोलता , उनका बेटा ही क्यों टारगेट होता हैं ।
Vishal Pandey के माता पिता ने कहा कि – विशाल ने कच्चा बादाम में कंटेंट बनाया तो क्या गलत किया और सब भी तो कंटेंट बना रहे हैं । विशाल ने कभी किसी को पोक नहीं किया उसने बस सबका जवाब दिया हैं ।
Vishal Pandey के माता पिता ने हाथ जोड़कर सबसे निवेदन किया कि – आप सब सही का साथ दीजिए गलत का नहीं।और उनका बेटा गलत नहीं हैं ।
अरमान मालिक की बीवी पायल मालिक ने इस मामले के बारे में क्या कहा ?
पायल मालिक ने कहा कि Vishal Pandey ने बहुत गलत किया , हालंकि वो कृतिका को भाभी के सामान मानता हैं | लेकिन इस तरह से कहना कि – भैया बहुत भाग्यशाली हैं | ये कहना गलत दिख रहा हैं | भले ही उसने गलत इंटेंशन से ना कहा हो लेकिन मुझे गलत लग रहा हैं | बाकि जनता को जो भी दिखे | उन्होंने कहा कि अरमान ने फैमिली के लिया ये एक्शन लिया हैं | क्योकि नेशनल टेलीविज़न में विशाल ने ऐसा बोला जो उचित नहीं हैं | जिस पर अरमान का रिएक्शन निकला हैं |
इस सब मामले पर वीकेंड के वार में शो के होस्ट अनिल कपूर ने अन्य घर वालो से इस मामले के बारे में जानना चाहा तो लगभग सबने इस केस को स्पेशल केस माना हैं | हालाँकि अरमान के कृत्य को भी किसी ने सही नहीं ठहराया | सबने कहा कि – अरमान भी गलत हैं क्योकि अरमान ने बिग बॉस के घर का सबसे बड़े नियम का उन्लंघन किया हैं | जिससे चलते अरमान मालिक को पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट कर दिया गया हैं |
शो के होस्ट अनिल कपूर ने भी इस थप्पड़ कांड की निंदा की हैं | उन्होंने कहा कि अरमान ने जो किया वो बिग बॉस के नियम के खिलाफ हैं |
read more – https://newzghar.com/bigg-boss-ott-3-payhal-malik-hui-emotional/