Bigg Boss Ott 3 : जी आपने सही सुना विशाल और शिवानी दोनो ही बिग बॉस के घर से बेघर हो गए हैं । विशाल , शिवानी और लवकेश तीनों की नॉमिनेट थे , लगभग ये तो तय था कि किसी को भी घर जाना पड़ सकता हैं । लेकिन इस तरह दो लोगो का घर से Evict होना इनके दर्शकों और चाहने वालो के लिए काफी शॉकिंग हैं
लेकिन शो के लास्ट वीकेंड के वॉर में घर वालो के वोट के आधार पर पहले शिवानी Bigg Boss के घर से बेघर हुई , फिर जनता के वोटिंग के आधार पर विशाल पांडे भी एलिमिनेट हो गए ।
Bigg Boss Ott 3 : Vishal Pandey क्यों हुए घर से बेघर
विशाल पांडेय इस हफ्ते सीधे सीधे रणवीर शोरे द्वारा घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए थे । हालांकि विशाल के साथ लवकेश और शिवानी भी नॉमिनेट हुए थे । नॉमिनेटेड सदस्यों में से सीधा सीधा किसी एक सदस्य को बेघर करने के लिए घर के सभी सदस्यों ने बैलेट बॉक्स में वोट डाले , ये बैलेट बॉक्स इस वीकेंड में अनिल कपूर के सामने खुलना था ।
वीकेंड में , बैलेट बॉक्स शो होस्ट अनिल कपूर के सामने खोला गया । अनिल कपूर के सामने उनके कहने पर बैलेट बॉक्स खोल कर वोटो की गिनती की। गिनती के आधार पर सबसे कम वोट शिवानी कुमारी को मिले । जिस पर शिवानी कुमारी घर से बेघर हो गई ।
शिवानी के एविक्ट होने के बाद अनिल कपूर ने सबको एक और इविक्शन के बारे में बताया , क्योंकि केवल विशाल और लवकेश ही नॉमिनेट थे , इसलिए इन्ही दोनो में से कोई एक सदस्य आज बेघर होना था वो भी जनता के वोट के आधार पर । ये खबर वास्तव में काफी शॉकिंग थी। इसके बाद अनिल कपूर जी ने जनता की वोटिंग के आधार पर विशाल को घर से बेघर होने को बताया , जिससे विशाल पांडे बिग बॉस के घर से evict हो गए हैं ।
लेकिन विशाल पांडे का इस तरह से Bigg Boss के घर से evict होना लवकेश और सना मकबूल के लिए बहुत पीड़ादाई था । क्योंकि ये तीनों काफी अच्छे दोस्त बन गए है घर के अंदर । लवकेश तो बहुत ज्यादा फूट फूट कर रोए। जिन्हे देखकर पूरा घर इमोशनल हो गया था ।
Bigg Boss Ott 3 : Vishal Pandey का इस तरह घर से evict होना कितना सही हैं ?
Bigg Boss Ott 3 : के शुरुआत में ही एक इंसीडेंट की वजह से अरमान ने विशाल को थप्पड़ मार दिया था । जिसके बाद इसे एक स्पेशल केश मानकर अरमान को घर से नहीं निकाला गया और सजा के तौर पर अरमान को आगे के लिए नॉमिनेट कर दिया । जिससे शो के दर्शक काफी नाराज भी हुए । उसके बाद शो के लास्ट वीक में अरमान को रणवीर शोरे ने सेव कर लिया और लवकेश , विशाल और शिवानी को नॉमिनेट कर दिया ।
और कल इस तरह से एलिमिनेशन विशाल पांडे के फैंस के लिए बहुत कष्टदाई हैं । साथ ही विशाल के फैंस ने इस इविक्शन का विरोध भी जताया , ट्विटर में भी Vishal Pandey 📉 ट्रेंड कर रहा हैं।
Bigg Boss Ott 3 फिनाले वीक
Bigg Boss Ott 3 का लास्ट वीक चल रहा हैं । जिसका ग्रैंड फिनाले 2 अगस्त शुक्रवार को होगा । फिनाले में comptete करने के लिए Bigg Boss हाउस में कुछ ही लोग बचे हैं – Lovkesh kataria , Ranvir Shorey , Armaan Malik , Kritika , Sai Ketan , Naziy , Sana Maqbool
सभी ने अपना पूरा योगदान दिया शो के लिए किया । अब चूंकि शो का फिनाले वीक चल रहा हैं ऐसे में आप किसे जिताने चाहेंगे । शो में जिसे जिताने चाहे उसे अधिक से अधिक वोट करे ।
read more – https://newzghar.com/hina-khan-diagnosed-third-stage-breast-cancer/