Site icon NEWZ GHAR

Bigg Boss ott 3 : घर से बाहर आते ही पायल मलिक का छलका दर्द

Bigg Boss ott 3

Bigg Boss ott 3

Bigg Boss OTT 3 से बाहर होते ही पायल मलिक ने किया बड़ा खुलासा , बिग बॉस के घर से निकलते ही पायल मलिक ने निकाली भड़ास | शो से बाहर निकलते ही पायल मलिक ने खोल दी कृतिका अरमान के रिश्तों की पोल | दरअसल बिग बॉस का शो चाहे टीवी पर आये या ओटीटी पर जमकर हंगामा मचा ही देता है |

और शो के प्रोमो और कंटेस्टेंट के इंटरव्यू सोशल मीडिया पर छा ही जाते हैं | बता दें कि हाल ही में पायल मलिक Bigg Boss ott 3 से बेघर हो गई हैं | उनके घर से निकलने की उम्मीद तो किसी को नहीं थी , क्योंकि दर्शकों को लग रहा था कि पायल मलिक कम से कम टॉप थ्री तक तो जाएंगी लेकिन ऐसा नहीं |

BIGG BOSS OTT 3

Bigg Boss ott 3 : मलिक बिग बॉस घर से क्यों हुई बाहर ?

खुद पायल घर से निकलने पर हैरान है | और पायल मलिक इसको गलत बता रही हैं , Bigg Boss ott 3 से बाहर निकलने के बाद पायल मलिक ने मीडिया पोर्टल से बात की , इस दौरान उन्होंने बहुविवाह को बढ़ावा देने और अपनी हो रही आलोचनाओं को लेकर खुलकर बात की |

यहां तक कि पायल मलिक ने यह भी कह दिया कि वहीं अरमान की लीगल वाइफ है , ना कि कृतिका आपको बता दें कि पायल मलिक ने आगे भी कहा कि हमारे फैंस को पता होगा कि हमने कभी भी एक से ज्यादा शादी करने की बात को बढ़ावा नहीं दिया है | चाहे फिर ब्लॉग्स हो या इंटरव्यू हमने कभी भी इसका प्रचार नहीं किया है |


अरमान ने जो भी गलती की , मुझे लगता है कि भारत में ऐसा किसी आदमी को नहीं करना चाहिए | फिलहाल तो हम इस रिश्ते को बनाए रखने में कामयाब हुए , लेकिन मुझे नहीं लगता कि ऐसा कोई और कर पाएगा | मुझे लगता है कि एक महिला के लिए इससे बड़ा दर्द कोई और हो ही नहीं सकता हैं कि, उसका पति किसी और को घर ले आए | और आगे पायल मलिक ने यह भी कहा कि मुझे लगता है कि – इस दर्द को और कोई सहन भी नहीं कर सकता मेरे अलावा | आपको बता दें कि पायल मलिक ने यहां तक कह दिया कि मैं उनकी कानूनी पत्नी हूं | कृतिका और अरमान जी की शादी कानूनी नहीं है |

जिस तरीके से यूटूबर अरमान मलिक और उनकी दोनों पत्नी कृतिका और पायल Bigg Boss OTT 3 के घर में पहुंचे , तभी से इन तीनों को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा | क्योंकि कहीं ना कहीं अरमान मलिक ने अपनी पहली बीवी पायल के अलावा कृतिका से शादी की , तो अरमान मलिक पर भी कई तरह के सवाल उठने लगे थे | और वहीं दर्शक भी जानना चाहते थे कि आखिर इन तीनों के रिश्तों की सच्चाई क्या है ? तो बिग बॉस के घर में आप सभी ने देखा कि अरमान मलिक और पायल , कृतिका किस तरीके से अपने रिश्तों पर खुल के बात किए |

और शायद पहली बार उनके रिश्तों के बारे में लोगों को पता चला | हालांकि जिस तरीके से पायल मलिक को Bigg Boss ott 3 से निकाल दिया गया है , उसे पायल मलिक गलत बता रही हैं।, और दर्शकों को पायल मलिक ज्यादा पसंद आ रही थी |

Exit mobile version