Bigg Boss Ott 3 : Munawar Faruqui बिग बॉस हाउस में आकर घर में चार चांद लगाए । जी हां Bigg Boss 17 के विनर Munawar Faruqui बिग बॉस घर के अंदर आए और घर के सदस्यों का मनोबल बढ़ाया। उन्होंने सबसे बात की और समझाया । अपने ओपिनियन दिए और सबकी बात भी सुनी । साथ ही अपने चार्म से शो में रौनक ला दी ।
Munawar Faruqui ने अपने बोलने के अंदाज से ही सबको अपनी ओर आकर्षित करते रहते हैं । उनका अपना अलग ही अंदाज हैं ।
Bigg Boss Ott 3 : Munawar Faruqui बिग बॉस 17 के विनर हैं ।
Munawar Faruqui बिग बॉस 17 के विजेता हैं । उन्होंने अपने सीजन में बहुत ही बेहतरीन तरीके से जनता का दिल जीता , जिस पर उन्हें बहुत सपोर्ट भी मिला , जीतने के पहले ही जनता की नजरो में Munawar Faruqui विनर हो चुके थे । Bigg Boss का विनर बनने के बाद Munawar की किस्मत बदल गई ।
और अब Munawar Faruqui Bigg Boss Ott 3 में गेस्ट के तौर पर आए हैं । जहां वो लवकेश को सपोर्ट करते नजर आ रहे हैं । वही अरमान से तीखे सवाल पूछे जहां अरमान भी ये कहते नजर आ रहे हैं कि बातो में आपसे कौन जीत सकता हैं ।
Bigg Boss Ott 3 : अरमान और कृतिका से प्रेस ने पूछे तीखे सवाल
हर बार की तरह इस बार भी Bigg Boss के फिनाले के पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई । जहां मीडिया जगत के तमाम पत्रकार आए। प्रेस में सभी पत्रकारों ने घर के सदस्यों से तमाम ऐसे सवाल पूछे , जिनके जवाब देने में सबके पसीने छूट रहे थे ।
अरमान मलिक और कृतिका से काफी सवाल किए गए , खासकर उनके रिलेशन को लेकर , मीडिया जगत से आए पत्रकारों ने पूछा की आपका और कृतिका का रिश्ता फेक हैं ? आप अपनी बीवियों की इज्जत नहीं करते , आप कहते हो आपने अपनी बीवियों को रखा हैं ।
उन्होंने अरमान को पायल के तलाक लेने की बात भी कही , जिसपर उन्होंने कहा कि बिग बॉस घर से बाहर आने पर वो सब संभाल लेंगे । उन्होंने कृतिका को भी काफी काफी कुछ सुनाया , कहा कि उन्होंने अपनी बहन जैसे फ्रेंड के पति से ही शादी कर ली को भी एक हफ्ते के प्यार के बाद । फिर उन्हें विशाल की बातों का बुरा नही लगना चाहिए । विशाल ने तो बस तारीफ की थी ।
Bigg Boss Ott 3 : प्रेस कॉन्फ्रेंस में आखिर नेजी क्यों हुए गुस्सा
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक रिपोर्टर ने कुछ ऐसा पूछा जिससे नेजी आग बबूला हो गए । नेजी शांतिपूर्वक जवाब देने की बजाय रिपोर्टर पर ही भड़क गए , उन्होंने ये कह दिया कि आप ऐसे सवाल बार बार मुझसे नहीं पूछ सकते । रिपोर्टर ने भी कहा कि वो उन्हें इस तरह धमकी नहीं दे सकते। इस पर नेजी काफी ट्रोल भी हुए । हालांकि घरवालों ने भी उसे समझाया ।
किसी ने ये भी कहा कि सना के लिए क्या उनके मन में कोई फीलिंग हैं ? जिस पर वो काफी मुस्कुराते हुए नजर आते हैं ।
Press से रणवीर और साई केतन भी नही बच पाए । प्रेस ने रणवीर से कई तीखे सवाल पूछे । Sai से रिपोर्टर ने कहा कि वो शो में यहां तक तो सबके सहारे आ गए , जिस पर साई अपने आप को डिफेंड करते नजर आए ।
Sana Maqbool से भी उनके एटीट्यूड और ego के बारे में बोला , जिस पर सना ने कहा कि वो जैसी है ऐसी ही हैं । लव कटारिया ने भी काफी अच्छे से सवालों के जवाब दिए ।
हालांकि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद रणवीर , अरमान , कृतिका और साई प्रेस रिपोर्टर्स को ही गलत कहते नजर आए ।
read more – https://newzghar.com/bigg-boss-ott-3-love-and-vishal-friendship-is-fake/