Site icon NEWZ GHAR

Bigg Boss Ott 3 : finale टास्क में सना ने निकाली अपनी भड़ास

Bigg Boss OTT 3

Bigg Boss OTT 3

Bigg Boss Ott 3 : Bigg Boss में शो के फिनाले वीक में एलिमिनेशन के लिए नॉमिनेशन हेतु टास्क का आयोजन किया गया । जिसमे सना मकबूल ने अपना अपना खो बैठी और रणवीर को काफी कुछ कह डाला  , यहा तक सना ने उनके बेटे के बारे में भी चर्चा की । जो अभी सिर्फ 13 साल का हैं ।हालांकि रणवीर ने इस बारे में सना को बताया भी , लेकिन सना ने अपनी गलती नहीं मानी ।

Bigg Boss Ott : आखिर सना मकबूल ने ऐसा क्यों किया रणवीर के साथ ?

Bigg Boss Ott 3 की शुरुआत से ही Sana Maqbool और Ranvir Shorey के बीच कुछ ज्यादा अच्छा नहीं चल रहा हैं , उनके बीच कई बार इस बारे में बातचीत भी हुई । लेकिन इनके विचारो में कभी एकरूपता नही रही । अक्सर एक दूसरे को कुछ न कुछ उल्टा सीधा कहते रहे । चाहे वो रणवीर द्वारा सना को नागिन , गटरछाप आदि कहा हो , वहीं सना द्वारा रणवीर को बुड्ढा, मेढ़क , गंदी नाली का कीड़ा कहा गया ।

अक्सर दोनो ने Ranvir और Sana ने एक दूसरे को कुछ न कुछ कहते देखा गया हैं । लेकिन कल हुए टास्क में दोनो ने अपनी अपनी भड़ास निकाली ।

Bigg Boss OTT 3

जैसा हम जानते है कि Bigg Boss Ott 3 अपने फिनाले वीक में पहुंच चुका हैं । सब अपनी अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस दिखाने में लगे हैं । वही बिग बॉस ने कल नॉमिनेशन के।लिए एक टास्क करवाया  , जिसमे टीम में परफॉर्म करना था । एक टीम में लव , सना और  साई  ,दूसरी टीम में रणवीर , कृतिका , नेजी थे । दोनो टीम से एक एक सदस्य को परफॉर्म करना था , जिसमे दूसरे टीम के सदस्यों द्वारा डिस्ट्रैक्ट करने के बावजूद उसे  लगातार फेस में स्माइल रखना था  ।

चूंकि विरोधी टीम में होने की वजह से जब रणवीर परफॉर्म कर रहे थे  ,तब सना ने काफी कुछ बोला ताकि डिस्ट्रैक्ट हो जाए , सना ने कहा कि वो गंदी नाली का कीड़ा हैं , वो इस शो में सिर्फ पैसों के लिए आए हैं , उन्होंने मेरे लिए एक गलत दृष्टिकोण सेट कर लिया हैं , इसलिए मैं हमेशा उनको गलत लगती हूं। इसी दौरान सना ने उनके बेटे के बारे में भी बात की जो US में रहता हैं ।

हालांकि इतना कुछ सुनने के बाद भी रणवीर शोरे ने अपनी परफॉर्मेंस अच्छी दी । अपने टास्क के बाद सना को समझाया भी कि वो Personal गई हैं । लेकिन इसके बाद भी Sana ने उनसे कोई माफी नहीं मांगी ।

हालांकि सना की टीम की बारी आने पर लव परफॉर्म कर रहे थे , तब रणवीर भी काफी कुछ कहते हुए दिखे , लेकिन वो सना को कह रहे थे । अब देखते हैं इन दोनो के बीच ये खींचतान कब तक चलेगी ।

Bigg Boss Ott 3 में अरमान पर क्यों लगे पक्षपात के आरोप

Bigg Boss द्वारा दिए गए टास्क का संचालक अरमान को बनाया गया । टास्क के उपरांत अरमान ने रणवीर , कृतिका और  नेजी की टीम को विजय घोषित किया । जिसके बाद लवकेश और Sana Maqbool ने विरोध भी किया लेकिन चूंकि अरमान संचालक थे तो उनका फैसला अंतिम हैं। फैसले के फलस्वरूप रणवीर , कृतिका और नेजी नॉमिनेशन से बच जाते हैं । वही सना , लव और साई केतन घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो जाते हैं ।

चूंकि अरमान पहले से नॉमिनेट हैं । इसलिए वो भी नॉमिनेट रहेंगे । Sana ने ये भी आरोप लगाए कि उस टीम में उनकी पत्नी कृतिका हैं तो लाजमी है कि वो इस टीम को ही जिताकर सेफ करेंगे ।

हालांकि नेजी और लव ने सना से बात कर बोला भी कि रणवीर के बेटे के बारे में बात करना गलत हैं लेकिन सना अपनी बात में अड़ी रही और उन्होंने माफ़ी मांगने से भी इंकार कर दिया ।

read more – https://newzghar.com/bigg-boss-ott-3-munawar-faruqui-enter-as-guest/

Exit mobile version