Bigg Boss Ott 3 : बिग बॉस का ott 3 अब लगभग फिनाले की ओर हैं और शुक्रवार को इसका फिनाले लाइव होगा।। बिग बॉस के दर्शकों को बेसब्री से इंतजार हैं ये जानने का कि इस बार ट्रॉफी किसे मिलेगी । लेकिन क्या आपको पता हैं Bigg Boss Ott 3 में फिनाले में कौन कौन कंटेस्टेंट पहुंचे हैं ? जो सबको पीछे करते हुए फाइनलिस्ट बन गए ।
Bigg Boss Ott 3 में फिनाले में पहुंचने वाले कंटेस्टेंट Ranvir Shorey , Kritika Malik , Sai Ketan , Naezy और Sana Makbul हैं । सबने काफी मेहनत कर यहां तक पहुंचे हैं । देखना ये होगा कि अब इनमे कौन Bigg Boss Ott 3 का विजेता होगा ।
आइए जानते हैं Bigg Boss Ott 3 के फाइनलिस्ट के बारे में
Ranvir Shorey
Ranvir Shorey हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के एक प्रसिद्ध अभिनेता हैं जिन्होंने अपने अभिनय से दर्शकों के दिल में काफी जगह बनाई हैं । इन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक छोटी लव स्टोरी से की थी। इन्होंने Tiger 3 जैसी बड़ी फिल्मों में।भी काम किया हैं ।
51 वर्षीय रणवीर को फिल्म इंडस्ट्री और जीवन का अच्छा खासा अनुभव रहा हैं जिसका उपयोग इन्होंने Bigg Boss हाउस में इन्होंने अच्छे से किया और ,अपने अनुभव को सबके साथ शेयर भी किया , । यही वजह है कि आज सबको पीछे करते हुए टॉप फाइनलिस्ट में अपनी जगह बना ली हैं ।
Sai Ketan
Sai ketan एक टीवी एक्टर हैं , जिन्होंने बहुत ही कम समय में अपनी एक्टिंग के बलबूते काफी नाम कमाया हैं । इनका पहला शो Mehndi hai rachne wali था। जिससे इनको काफी फेम मिली। वही स्टारप्लस के शो इमली ने इनको सफलता के शिखर पर पहुंचा दिया , जिसके बाद इन्होंने पीछे मुड़कर नही देखा , और आज Bigg Boss Ott 3 का हिस्सा बने हुए हैं । और अब फाइनलिस्ट बन चुके हैं ।
Sai ketan जब बिग बॉस में एंटर हुए थे तब कुछ खास nhi परफॉर्म कर रहे थे , लेकिन शो के साथ साथ इन्होंने अपना गेम भी अच्छा किया और आज फाइनलिस्ट बन गए हैं ।
Naezy
Naezy daba जिनका असली नाम नावेद शेख हैं । ये एक रैपर हैं जो मुंबई , महाराष्ट्र से बिलांग करते हैं । इन्होंने अपना एक रैप मेरी गली में में लिखा । जो आज हर किसी की जुबान पर हैं । क्योंकि इनके इसी रैप को जोया अख्तर की फिल्म द गली ब्वॉय में प्रयोग किया गया , तब से इनको एक अलग पहचान मिली । हालंकि इनका पहला वीडियो आफत आया था । जिसने naezy को पहचान दी । जो 2014 में रिलीज हुआ था
इसके बाद नेजी के साथ कुछ इंसीडेंट हुआ जिससे वो बाहरी दुनिया से काफी अलग हो गए थे । जिससे उनका करियर भी खराब हुआ । हालांकि Bigg Boss में आने के बाद से एक बार फिर उनकी रियल पर्सनालिटी सबको देखने को मिली। और जनता के प्यार की वजह से आज Naezy बिग बॉस Ott 3 में फाइनलिस्ट बन गए हैं ।
Kritika Malik
Kritika Malik एक सोशल मीडिया इन्फुलेंसर और यूट्यूबर हैं । जो अपने ब्लॉग और रील्स भी डालते हैं । ये Armaan Malik की दूसरी पत्नी हैं । पायल की काफी अच्छी दोस्त होते हुए भी कृतिका ने पायल के पति यानी अरमान मलिक से ही प्यार और शादी कर ली । जिसकी वजह से इन्हें काफी ट्रोल भी होना पड़ा । Bigg Boss Ott 3 में भी इन्हे खासकर अरमान को दो दो शादियों के लिए काफी कुछ सुनना पड़ा।
इसके बावजूद कृतिका आखिरकर फाइनल में पहुंच गई , अब देखना होगा कि क्या ट्रॉफी जीत पाएगी या नहीं ।
Sana Makbul
Sana Makbul जो Divasana के नाम से जानी जाती हैं ।बिग बॉस में contribution की बात की तो सना ने शो की शुरुआत से ही हर टॉपिक में अपनी बात रखी और जो दिल में आया वो कहा। विशाल और लव के साथ काफी अच्छा bond भी शेयर किया । विशाल के घर से जाने में भी सना बहुत रोई। अपने एटीट्यूड की वजह से कई बार घर के सदस्यों का शिकार भी हुई । लेकिन काफी पेशेंस के साथ हर चीज हैंडल की।
हम उम्मीद करते हैं , Bigg Boss Ott 3 की ट्रॉफी असली हकदार ही प्राप्त करे और विजेता बने । आप अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को वोट Jio Cinema एप में जाकर कर सकते हैं ।
read more – https://newzghar.com/bigg-boss-ott-3-lovkesh-kataria-eliminated/