Adnaan Shaikh Bigg Boss Ott 3 में आते ही हुए नॉमिनेट

Adnaan Shaikh जिनकी Bigg Boss Ott 3 में फर्स्ट वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई , उनको घर में आते ही Bigg Boss के गुस्से का सामना करना पड़ा , उनकी छोटी सी गलती बहुत भारी पड़ी । और इस हफ्ते होने वाले नॉमिनेशन को रद्द करते हुए सीधे सीधे Adnaan Shaikh नॉमिनेट कर दिया । जो शो के दर्शकों और Adnaan Shaikh के फैंस के लिए काफी शॉकिंग था।

Adnaan Shaikh ने कोई जानबूझकर गलती नहीं की , हालांकि Bigg Boss के घर में एंटर करते ही उनसे कुछ गलतियां हुई जिनपर Adnaan Shaikh को घर से बेघर करने तक को Bigg Boss ने के दिया था लेकिन फिर आखिरी चेतावनी देते हुए माफ़ कर दिया ।

Bigg Boss Ott 3 : Adnaan Shaikh आने के साथ क्यों हुए नॉमिनेट

जैसा कि हम जानते हैं कि Adnaan Shaikh की Bigg Boss Ott 3 में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर घर में एंट्री हुई हैं । Chandrika Dixit के घर से जाने के बाद बिग बॉस हाउस में  नए सदस्य के तौर पर Adnaan Shaikh आए। घर में अंदर आने से पहले ही उन्होंने घर में आने का मकसद  बता दिया । Adnaan Shaikh ने कहा कि वो विशाल को सपोर्ट करेंगे । अरमान ने गलत किया । साथ ही कटारिया को आड़े हाथ लिया ।

Adnaan Shaikh जैसे ही बिग बॉस में अंदर आए , सबसे पहले Vishal Pandey से मिले । और साथ ही आने के साथ Love Kataria के साथ गरमा गर्मी हो गई । Adnaan Shaikh ने लव के बारे में कहा कि उसने विशाल के साथ दोस्ती नहीं निभाई वो  चाहते तो विशाल को थप्पड़ नही पड़ता । लव ने अरमान को उत्साहित किया , तब अरमान ने विशाल को थप्पड़ मारा ।

ये सब सुनकर Love को बुरा लगा और उसने Adnaan Shaikh को भी बोला कि भाई तुम गलत बोल रहे हो । मैंने सही को सही और गलत को गलत कहा हैं बस ।

इसके बाद Adnaan Shaikh एक बार लव को जवाब देते नजर आ रहे है कि India वर्ल्ड कप जीत गई , Chandrika की वायरल रील के बारे में बात की । ये सब बिग बॉस के घर के नियम के खिलाफ हैं क्योंकि घर के अंदर , बाहर की बात करना मना हैं । जिस पर बिग बॉस ने Adnaan Shaikh को ये कहते हुए फटकार लगाई कि अभी के अभी आप घर से निकल जाए । हालांकि बिग बॉस ने उन्हें अंतिम चेतावनी देते हुए माफ़ कर दिया ।

Love Kataria को बिग बॉस ने बाहरवाला से मुक्त कर दिया । और घर में इस बार एक नही बल्कि तीन बाहरवाला नियुक्त किए – Ranvir Shorey , Adnaan Shaikhऔर Vishal Pandey । बिग बॉस ने फोन के जरिए इन्हे एक कार्य दिया था , बाहरवालो को अरमान , कृतिका , सना मकबूल और सना सुलतान में किसी को नॉमिनेट करना था  ।

लेकिन तीनों को एक आंसर पर आना था । जो कि नहीं हो सका तीनों के जवाब अलग अलग थे ।आपस में सहमति नहीं बन पाई थी , और साथ ही Adnaan Shaikh समय से उत्तर नही दे पाए क्योंकि वो घर की ड्यूटी में व्यस्त थे । जिसके चलते बिग बॉस नाराज हो गए । और सबको घोषणा करते हुए ये बताया कि इस हफ्ते नॉमिनेशन की प्रक्रिया रद्द करते हुए केवल Adnaan Shaikh को नॉमिनेट किया जाता हैं, जिससे दर्शकों को भी शॉक लगा ।

Bigg Boss Ott 3 : क्या Love Kataria को बाहरवाले के बारे में पता चल गया ।

Love को बाहरवाले से हटाने के बाद बिग बॉस ने Adnaan,Ranvir और Vishal को घर में बाहरवाला बनाया । साथ ही घर में कुछ समय के लिए सबकी Chat Unlock कर दी गई । जिसमे वो घर के अन्य सदस्य से बात कर सकते हैं । इसी दौरान Love विशाल से ये कहते नजर आ रहे हैं कि मुझे लगता हैं कि तू ही बाहरवाला हैं । जिस पर विशाल जवाब भी देते नजर  आ रहे हैं । अब ये तो कटारिया जी ही जाने कि क्या उन्हें वास्तव में पता है कि बाहरवाला कौन हैं ।

read more – https://newzghar.com/lovekesh-kataria-in-bigg-boss-ott-3/

Leave a Comment

× Whatsapp