ज़ीका वायरस मच्छरों से फैलने वाली बीमारी हैं | जिसके कुछ केस भारत में मिले हैं | 

Zika एक खास तरह का मच्छर होता है जिसे Aedes Aegypti कहा जाता हैं ।

इसके लक्षण डेंगू जैसे ही होते हैं | 

इसके लक्षण होते हैं बुखार , शरीर में लाल चिकत्ते पड़ जाना , कंजेक्टिवाइटिस , मांसपेशियों में दर्द  ,जोड़ों में दर्द और सर दर्द |

Zika Virus के लक्षण प्रत्यक्ष नही दिखाई पड़ते हैं । सामान्यत: आम बुखार जैसे लक्षण होते है और लोग बुखार का इलाज ही करते रह जाते हैं ।

Zika Virus है या नहीं इसका पता ब्लड टेस्ट के माध्यम से किया जा सकता हैं ।

यदि किसी मां को गर्भावस्था के दौरान Zika Virus  ने संक्रमित कर दिया तो , हो सकता हैं बच्चा Microsephaly के साथ पैदा हो ।यह काफी खतरनाक हो सकता हैं ।

Zika Virus से बचने के लिए हमें अपने आसपास साफ सफाई रखनी चाहिए , मच्छरों से बचने के उचित उपाय करना चाहिए | 

आसपास दूषित पानी नहीं भरने देना चाहिए | 

और अधिक जानकारी के लिए नीचे क्लिक करे |