Panchayat Season 3
Panchayat Season 3 28 मई 2024 को Amazon Prime में रिलीज कर दी गई है | इस बार Panchayat Season 3 और भी ज्यादा पसंद की जा रही है ,क्योंकि इस बार शो में ऐसा बहुत कुछ होने वाला है जो आपने सोचा भी न होगा | TVF का दूसरा नाम हीं इमोशंस हैं ये अच्छे से जानते हैं टीवी में उसको किस तरह से दिखाना है ।
पंचायत 2 का सीजन बहुत ही इमोशनल क्लाइमेक्स के साथ खत्म हुआ था लेकिन पंचायत 3 उससे भी ज्यादा खतरनाक होने वाला है । आखिर के 20 मिनट में ऐसा महसूस होता है , जैसा गैंग्स ऑफ़ वासेपुर का क्लाइमेक्स चल रहा हैं । Panchayat Season 3 में इमोशंस के साथ-साथ थ्रिल और सस्पेंस भी शामिल किया गया हैं , जो दर्शकों को और अधिक शो से जोड़ती है।
Release
Panchayat Season 3 28 मई 2024 को Amazon Prime में रिलीज कर दी गई है |
Panchayat Season 3
सीरीज की शुरुआत में पहले ही सीन में फुलेरा में नए सचिव को आते हुए दिखाया गया ,लेकिन वो बहुत देर तक रुक नहीं पाते ,क्योंकि पुराने फुलेरा के सचिव जी का ट्रांसफर रद्द कर दिया जाता है और फुलेरा में ग्राम सचिव के रूप में वापस आ जाते हैं। वही प्रहलाद जी बेटे के जाने के गम में नशे को अपना साथी बन चुके हैं । प्रधान जी पुराने सचिव को वापस लाने के लिए अपनी ताकत लगा देते हैं इसके लिए बहुत सारा ड्रामा भी होता है उसको देखने के लिए आपको पूरी मूवी ही देखनी पड़ेगी ।
Panchayat Season 3
क्लाइमेक्स में ऐसा प्रतीत हो रहा है की Panchayat Season 3 इस सीरीज का अंत नहीं है बल्कि सीजन 4 जल्दी आएगा । इस बार 8 एपिसोड है और 35-40 मिनट के लंबे एपिसोड हैं। एक बार में पूरा देखने के लिए लगभग 6 घंटे का बलिदान देना पड़ेगा।
शो की कहानी वही शुरू होती है जहां पर छोड़ा था । इस बार फैमिली ड्रामा कम और पॉलिटिक्स वैगैरह ज्यादा दिखाया गया है । पिछले दो सीजन में फुलेरा गांव में रहने वाले लोगों का INTRODUCTION कराया गया था लेकिन Panchayat Season 3 में फुलेरा गांव इसका लीड कैरेक्टर निभाएगा । और ऐसा फर्स्ट टाइम होगा जब पंचायत में केवल अच्छे लोग ही नहीं बल्कि विलेंस की पूरी टीम होगी जिसके सरदार विधायक जी होंगे। पिछले दो सीजन में विधायक जी का रोल बहुत कम दिखाया गया है इस सीजन में विधायक जी पूरे कॉस्ट पर भारी पड़ते दिखाई दे रहे हैं ।
Read more :- https://newzghar.com/sara-tendulkars-life-education-career-net-worth/
पंचायत का नाम अगर मिर्जापुर रख दिया जाए तो कोई गलत नहीं ,क्योंकी इस बार इसमें विधायक जी और फुलेरा के बीच काफी जंग होते दिखेगा। इस बार शो की शुरुआत और एंडिंग दोनों मुलाकात और मुक्कालात से होगी। इस बार सचिव जी और रिंकी की प्रेम कहानी भी आगे बढ़ेगी ।
जब पूरी दुनिया शहर की ओर भाग रही है तब Panchayat Season 3 सबको एक छोटे से गांव की ओर आकर्षित कर रहा हैं । जहां सचिव जी और प्रधान जी शो की जान हैं वही प्रहलाद चाचा और विकास भी शो के मेन कैरेक्टर बन चुके हैं ।
Panchayat Season 3 बाकी दो सीजंस की तरह इस बार भी बहुत हिट साबित होने वाली है आपकी बड़ी-बड़ी बॉलीवुड मूवीज को टक्कर देने वाली हैं , क्योंकि इसमें जमीनी स्तर से जोड़ कर दिखाया जाता हैं , जिससे लोग खुद को रिलेट कर पाते हैं।इस बार वेब सीरीज में इन्होंने कोई भी कमी नहीं छोड़ी ना ही कोई गलती की जिससे उनको जनता का भरपूर प्यार मिल रहा है । जिससे इनको 5 STAR रेटिंग मिलना बड़ी बात नहीं हैं।
बहुत कम बजट और बहुत कम संसाधनों के बावजूद भी ऐसी कहानी लिखना जो इंडिया का फेवरेट शो बन चुका है आसान नहीं है।
Panchayat नंबर वन था नंबर वन है नंबर वन रहेगा ।