Armaan Malik जो एक सोशल मीडिया influencer हैं , Vlooger हैं , जो सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहते हैं , अब Bigg Boss Ott 3 में अपने फैंस का एंटरटेनमेंट करते नजर आ रहे हैं ।
Armaan Malik अपनी दो बीवियों की वजह से चर्चा में रहते हैं । साथ ही दोनो बीवियों के साथ इनकी बॉन्डिंग और आपसी प्यार को देख दर्शक काफी पसंद करते हैं ।
Bigg Boss Ott 3 में Armaan Malik अपनी दोनों बीवियों Kritika और Paayal के साथ Bigg Boss house में एंट्री लिए हैं । दर्शक इनकी तिकड़ी को काफी पसंद भी करते हैं ।हालांकि इनका कहना हैं कि ये तीनों व्यक्तिगत खेल रहे हैं लेकिन फैमिली होने का कुछ फायदा तो हैं । और सबसे बड़ा हैं, मोरल सपोर्ट ।
आइए Armaan Malik के बारे में और अधिक जानते हैं
Armaan Malik Biography
Armaan Malik का जन्म 15 दिसंबर 1988 को Hariyana में हुआ था | Armaan Malik अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर काफी एक्टिव रहते हैं वह हर रोज एक नई वीडियो अपलोड करते हैं जो कि काफी वायरल होता है | इनके वीडियो में अक्सर इनकी दोनों पत्नियां पायल मलिक और कृतिका मलिक नजर आती है | अब हम बात करेंगे इनके रियल नेम एंड निक नेम के बारे में तो आपको बता दे कि अरमान मलिक का रियल नेम संदीप है और निक नेम अरमान मलिक है | अरमान मलिक प्रोफेशन से इन्फ्लुएंसर और यूटूबर हैं |
Armaan Malik Family
अब हम बात करेंगे इन की फैमिली के बारे में , Armaan Malik की दो पत्निया हैं , पायल मलिक पर कृतिका मलिक है | पायल मलिक से इन्होंने साल-2011 में शादी की थी | उसके बाद साल 2018 में उन्होंने कृतिका मलिक से शादी की थी | उनकी पहली पत्नी के साथ अरेंज मैरिज हुई थी जिनका नाम पायल मलिक है | पायल से 3 बच्चे और कृतिका से 1 बच्चा हैं |
Read also – https://newzghar.com/lovekesh-kataria-in-bigg-boss-ott-3/
Armaan Malik Education and Career
इन्होंने अपनी स्कूल की पढ़ाई अपने होम टाउन हैदराबाद से पूरी की | और वहीं से इन्होंने अपना ग्रेजुएशन कंप्लीट किया | Armaan Malik ने अपने कैरियर की शुरुआत टिक टॉक से की थी | शुरू में इनको videos पर कोई खास रिस्पांस नहीं मिलता था | लेकिन बाद में इन्होंने जैसे ही उनकी दो पत्नियों के साथ वीडियो अपलोड करना शुरू किया , तो फिर वहां से यह काफी पॉपुलर हो गए | इनके यूट्यूब में कई चैनल चल रहे हैं | इंस्टाग्राम में इनके फॉलोवर 4 मिलियन फॉलोवर हैं |
Armaan Malik Lifestyle
Armaan Malik टिक टॉक से फेमस हुए थे | हलाकि तब कुछ ख़ास पॉपुलर नहीं थे | बाद में 2018 के बाद जबसे इन्होने अपनी दोने बीवियों के साथ वीडियोस डालने लगे तब से ये बहुत पॉपुलर हो गए और इनकी लाइफस्टाइल भी बदल गई | इनके पास रेंज रोवर जैसी लक्ज़री कार हैं | अरमान अच्छा खासा सोशल मीडिया से और ब्रांडिंग से कमाते हैं | और अपना सब कुछ अपनी बीवियों के नाम कर रखा हैं
Armaan Malik Networth
Armaan Malik अपने सोशल मीडिया जैसे यूट्यूब और इंस्टाग्राम से अच्छा खासा कमाई कर लेते हैं | हम ये अनुमान लगा सकते हैं इनकी नेटवर्थ करोड़ में हैं |
बिग बॉस अब तक का इनका सफर काफी अच्छा रहा है | ये घर के सभी सदस्यों के साथ मिलते जुलते नजर आ रहे हैं साथ की हर मुद्दे में अपनी बात भी रख रहे हैं | जिस वजह से इनकी दीपक चौरसिया जी से इनकी काफी बहसबाजी होते भी देखा गया हैं | और अपनी बात को मजबूती के साथ रखते हुए नजर आ रहे हैंअब देखना यह होगा कि Armaan Malik अपने सोशल मीडिया जैसे यूट्यूब और इंस्टाग्राम की तरह Bigg Boss OTT 3 में भी दर्शको को एंटरटेन कर पाएंगे या नहीं ?