youtube में videos बनाकर फेमस हुई Shivani Kumari अब Bigg Boss OTT 3 में
Pic credit - Jio cinema
Shivani Kumari सोशल मीडिया स्टार हैं | वे रील्स बनाकर लाखों लोगों के बीच मशहूर हो गई हैं |
शिवानी कुमारी उत्तर प्रदेश के औरैया के अरिया गांव की रहने वाली हैं | गाँव में ही रह के इन्होने videos बना के फेमस हुई हैं |
Shivani Kumari ने अपने जीवन में गरीबी को काफी करीब से देखा है | वे अब भी अपने परिवार के साथ गांव में ही रहती हैं उनके पास कभी खाने तक के पैसे नहीं हुआ करते थे |
लेकिन सोशल मीडिया ने उनकी लाइफ बदल दी | जबकि अब Bigg Boss OTT 3 में आने के बाद वो चर्चाओं में आ गई हैं |
Shivani Kumari ने खुलासा किया कि उन्हें शुरुआत में वीडियो बनाने के दौरान काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा , लोग उन्हें नचनिया और पागल तक कहते थे |
Shivani Kumari ने अपनी स्ट्रगल के दिनों को भी याद किया और उन्होंने उन बुरे हालातों पर यह कहा कि मैं सभी संघर्षों के लिए आभारी हूं | क्योंकि उन्होंने मुझे बनाया है जो मैं आज हूं |
शिवानी अभी भी गांव में अपने परिवार के साथ रहती हैं |