Adivasi Hair Oil : Scam या सच ?

Adivasi Hair Oil जिसका आज कल बहुत जोर शोर से प्रचार प्रसार हैं । बड़े – बड़े सेलिब्रिटी इनके केंद्र में जाकर प्रचार किया । लेकिन इस समय कुछ influencer ने इसे scam बताया हैं । उन्होंने बताया कि ये सिर्फ एक Scam हैं ।

हालांकि दावा यह किया गया कि किसी के कितने भी छोटे बाल हो Adivasi Hair Oil इस्तेमाल करने के बाद उसके घने और लंबे बाल हो जायेंगे । लेकिन कुछ बड़े यूट्यूब influencer ने इसकी पोल खोली हैं , और इसे सिर्फ scam करार दिया हैं ।

Adivasi Hair Oil को लेकर किसने इसे scam बताया ?

एक Youtuber जिनका चैनल Adon Hair Care हैं, इन्होंने अपने यूट्यूब वीडियो में कहा

हेयर ऑयल या तो लोहे की कढ़ाई या स्टेनलेस स्टील या पीतल के कलाई किए हुए बर्तन में बनाना चाहिए तब वो ऑयल सर्टिफाइड ऑयल होगा। असली ऑयल होगा जिसको परमिशन मिलता है | फिर सारे आदिवासी ऑयल एलुमिनियम के पतीले में क्यों बनाए जा रहे हैं , जबकि एलुमिनियम एक रिएक्टिव मेटल है | फिर उसे 12 घंटे तक उबाला जाता है |

Adivasi Hair Oil
Adivasi Hair Oil

12-12 घंटे एलुमिनियम के बर्तन में तेल गर्म करने से एलुमिनियम तेल में घुल जाता है , और तेल में घुला हुआ एलुमिनियम तेल के साथ स्कल्प में घुसकर बालों के जड़ में पहुंच जाएगा और जो कोई भी इंसान लंबे समय तक ऐसे ऑयल को यूज करेगा तो उसका स्कल्प हमेशा के लिए खराब हो सकता है | और वो हमेशा के लिए गंजा हो सकता है और जब FDA एलुमिनियम के बर्तन में हेयर ऑयल बनाना allow ही नहीं कर रहा है , तो फिर Adivasi Hair Oil इसमें कैसे बना रहे हैं | और उनको परमिशन कैसे मिल रहा है ,और बेच कैसे रहे हैं ये तो FDA और इंडियन गवर्नमेंट के नियमों के खिलाफ है |

आपको लगता है ये कि यह बेस्ट ऑयल है इसलिए FDA स्टैंडर्ड से Adivasi Hair Oil एक नकली ऑयल है | आदिवासी तेल वाले आपको सेलिब्रिटी के नाम पर आपके आंखों के सामने आप को इतना गंदा बेवकूफ बना रहे हैं , पर फिर भी आपको समझ में नहीं आ रहा है |

Adivasi Hair Oil बनाने के इस मेथड को देखिए इसमें आपको कोई टेंपरेचर चेक करने का इंस्ट्रूमेंट दिख रहा है थर्मोमीटर या कुछ और भी नहीं हैं ,ना सिर्फ एलुमिनियम के कढ़ाई के नीचे आग लगा दिया गया है | बगैर टेंपरेचर चेक किए इनको कैसे पता चलता है कि हेयर ऑयल का टेंपरेचर कितना है | हेयर ऑयल हमेशा स्लो हीट पर बनाना जाना चाहिए यहां तो तेल को जलाया जा रहा है |

जले हुए तेल से कभी भी बाल ग्रो नहीं हो सकते फिर भी आप जले हुए तेल को अपनी खोपड़ी पर लगा रहे हो और आप सोच रहे हो कि आपका हेयर लॉस रुकेगा | हां आपका बाल थोड़ा काला हो जाएगा जिससे लगेगा कि बाल घने हो रहे हैं पर वो री ग्रोथ नहीं है | कुछ और है ,अभी भी यकीन नहीं आ रहा हो तो जब किसी को भी मैसूर के पक्षी राजपुरा या हुसुर वाला Adivasi Hair Oil मिल जाए तो उसे सूंघ कर देखो जला हुआ बुरी तरह से जला हुआ बदबू आएगा |

इस फ्रॉड को इसकी जांच कराओ , करोड़ों रुपए का स्कैम ओपन में हो रहा है , और जनता भी चुप है , और सरकार भी , क्यों ये पब्लिक को नहीं बताना चाहते , पर सरकार से यह नहीं छुपा सकते हैं , गवर्नमेंट का रूल है कि किसी भी दवाई या तेल का बोटल एफडीए के स्टैंडर्ड के अनुसार होना चाहिए इको फ्रेंडली होना चाहिए , फ्रूट ग्रेड का होना चाहिए पिचकने वाला नहीं होना चाहिए , इतना हल्का मटेरियल नहीं होना चाहिए कि ऑयल में प्लास्टिक या दवाई में प्लास्टिक छोड़ दे |

इस Adivasi Hair Oil के पिचके हुए बॉटल को क्या Adivasi Hair Oil का बॉटल का प्लास्टिक FDA के रूल के स्टैंडर्ड के अनुसार है ?क्या आपको नहीं लगता है कि ये सब स्टैंडर्ड प्लास्टिक आपके तेल में मिल गया होगा और ऑयल लगाने पर आपके स्कल्प में ऑयल के साथ प्लास्टिक भी जाएगा | सीरियस लेवल पर गवर्नमेंट के रूल की धजिया उड़ रही है और लोग इस फेक फ्रॉड प्लास्टिक वाले ऑयल में असली Adivasi Hair Oil ढूंढ रहे हैं |

इसके अलावा फेमस Youtuber और influencer ने भी Adivasi Hair Oil को स्कैम बताया , जाने क्या कहा –

read more – https://newzghar.com/realme-13-pro-5g-launch-features-price/

Leave a Comment

× Whatsapp