Bigg Boss Ott 3: love kataria और Vishal Pandey की दोस्ती फेक हैं । ऐसा हम नही कह रहे हैं ऐसा कह रहे हैं घर के अन्य सदस्य । जिन्हे ये लगता हैं कि इन दोनो की दोस्ती फेक हैं । जो सिर्फ दिखावे के लिए हैं । अंदर से इनका रिश्ता कमजोर हैं ।
Love Kataria और Vishal Pandey के खिलाफ बिग बॉस के घर के अंदर ज्यादातर सदस्य खिलाफ हैं सिर्फ शिवानी और सना मकबूल को छोड़कर। बाकी लगभग अन्य सदस्य का ये मानना है कि दोनो की दोस्ती सिर्फ Convenience की हैं । जो समय आने पर टूट जाएगी ।
क्या सच में Love Kataria और Vishal Pandey की दोस्ती फेक हैं ?
नहीं , ऐसा नहीं है । ज्यादातर दर्शकों को इनकी दोस्ती अच्छी लगती हैं । और इनकी जोड़ी को काफी पसंद कर रहे हैं ।क्योंकि ये दोनो कुछ ना कुछ ऐसी हरकते करते रहते हैं जिससे दर्शकों का एंटरटेनमेंट करते रहते हैं आपस में खुश रहते हैं । एक दूसरे का साथ देते हैं ।और निभाते भी हैं । एक दूसरे के लिए स्टैंड भी लेते हैं ।
Bigg Boss Ott 3 की शुरुआत से ही इन दोनो की स्टेज में और बिग बॉस के घर में एक साथ एंट्री हुई । इन दोनो की दोस्ती की शुरुआत वही से हो गई थी जो अभी बरकरार हैं । हां दोस्ती में कई बार बहुत सी समस्याएं भी आती हैं । लेकिन निभाने वाले निभाते हैं । जैसा कि love और Vishal ने किया । यहां तक कि Love Kataria ने तब भी साथ दिया जब विशाल को उनकी गलती की वजह से पूरे घर से नफरत का सामना करना पड़ रहा था । तब भी लव ने उसे समझाया और उसके साथ खड़ा रहा ।
इसी तरह विशाल ने भी लव का भरपूर साथ दिया शुरुआत से ही।,और अभी जब Love Kataria को बिग बॉस ने रात भर गार्डन एरिया में रहने के लिए सजा दी थी ,तब भी। Vishal Pandey ने लव का पूरा साथ दिया और रात भर उसी के साथ बाहर रहे , जबकि बाहर काफी मच्छर भी थे ।
इन सब बातो से ये तो साफ हो जाता हैं Love Kataria और Vishal Pandey की दोस्ती को कोई कुछ भी बोले लेकिन दोनो ही बहुत अच्छे से निभा रहे हैं ।
Bigg Boss Ott 3 में एक बार फिर दीपक चौरसिया बने न्यूज एंकर
दरअसल बिग बॉस ने अरमान मलिक और सना सुलतान को रिपोर्टर बनाया जो घर के सभी सदस्यों का इंटरव्यू लेते हैं और उनसे एकत्र जानकारी दीपक चौरसिया को जो न्यूज एंकर बने हैं को देते हैं ।
अरमान मलिक ने रिपोर्टिंग के दौरान बहुत तीखे सवाल भी लिए साथ ही लव और विशाल का भी इंटरव्यू लिया और उनसे सवाल पूछे । लेकिन हर बार की तरह अरमान और विशाल में काफी खींचतान देखने को मिला इसी तरह लव के साथ भी हुआ ।
Sana Sulatan ने भी अपने तरीके से सबका इंटरव्यू लिया जिसमे सबसे मजेदार था नेज़ी के साथ लिया गया इंटरव्यू , जिसमे सना ने नेजी से कुछ पर्सनल लाइफ के बारे में पूछ लिया कि – उनका कोई रिलेशनशिप था ? तो नेजी ने कहा कि नही अभी वो सिंगल हैं और उनका कोई रिलेशनशिप नही था ।
इसकी जानकारी सना ने न्यूज एंकर बने दीपक चौरसिया को दी । न्यूज के समय दीपक जी ने ये कह दिया कि अब तक उन्हें 5 बार प्यार हो चुका हैं । ये सुनकर नेजी बहुत नाराज हुए और फिर इस बारे में उन्होंने सना को भी बोला , जिससे सना और नेजी के बीच नाराजगी भी हुई । हालांकि बाद में दोनो के बीच सब सही हो गया ।
read also – https://newzghar.com/bigg-boss-ott-3-love-kataria-reelected-for-baharwala/